फॉलो करें

मानव तस्करी, डायन हत्या और बाल विवाह के विरुद्ध उधारबंद में जागरूकता रैली एवं सभा आयोजित

386 Views

उधारबंद :काछार जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग तथा उधारबंद एकीकृत बाल विकास परियोजना (ICDS) के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को उधारबंद परियोजना कार्यालय से एक जागरूकता रैली तथा सभा का आयोजन किया गया।
रैली की शुरुआत उधारबंद ICDS कार्यालय से हुई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए लोगों को मानव तस्करी, डायन हत्या, घरेलू हिंसा और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई। रैली के दौरान गूंजते नारों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और समाज को इन बुराइयों के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उधारबंद जिला परिषद सदस्य रोहित सिंह, नव-निर्वाचित ग्राम पंचायत सभापति काकली कर, विभागीय अधिकारी रिप्ता देवी, उधारबंद ब्लॉक प्राइमरी हेल्थ सेंटर के BEE अभिनंदन नाथ, BPM सालेह अहमद, परियोजना प्रमुख लक्ष्मी बर्मन, BC भास्कर विश्वास, सुपरवाइज़र सोमा राउत, ममना रोंगमई, मुन्‍ना शील सहित कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

रैली के पश्चात आयोजित जागरूकता सभा में वक्ताओं ने समाज में व्याप्त अंधविश्वास और कुरीतियों के विरुद्ध कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
जिला परिषद सदस्य रोहित सिंह, विभागीय अधिकारी रिप्ता देवी, ग्राम पंचायत सभापति काकली कर, सालेह अहमद और भास्कर विश्वास ने अपने विचार रखते हुए महिला सशक्तिकरण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों से लड़ने के लिए महिलाओं को जागरूक और संगठित होना होगा।

उन्होंने कहा कि आज भी समाज में अनेक महिलाएं अंधविश्वास की भेंट चढ़ रही हैं। डायन बताकर उनकी हत्या कर दी जाती है, बाल विवाह और घरेलू हिंसा जैसी समस्याएं आम हैं। वहीं, कई महिलाएं व बच्चियाँ नौकरी या अच्छे जीवन के प्रलोभन में फंसकर मानव तस्करी का शिकार हो रही हैं।

वक्ताओं ने यह भी कहा कि केवल कानून बनाकर इन अपराधों को नहीं रोका जा सकता, जब तक कि समाज विशेषकर महिलाएं संगठित होकर इनके विरुद्ध आवाज न उठाएं।

कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित, जागरूक और सशक्त बनाना था, जिससे समाज को अंधविश्वास और अपराधों से मुक्त किया जा सके।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल