शिलचर, 29 जुलाई:आगामी शिलचर नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा में टिकट की दौड़ तेज हो गई है। इसी क्रम में 17 नंबर वार्ड से एक नया नाम उभरकर सामने आया है—प्रख्यात समाजसेवी और अधिवक्ता इक़बाल अहमद बड़भुइयां, जिन्हें स्थानीय लोग स्नेहपूर्वक ‘कुटी भाई’ के नाम से जानते हैं। सोमवार की रात शिलचर के रामनगर इलाके में आयोजित एक विशाल जनसभा में उन्होंने आधिकारिक रूप से बीजेपी से टिकट की मांग रखी।
सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी सालिक अहमद बड़भुइयां ने की, जिसमें वार्ड के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
बैठक में वक्ताओं ने क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्याओं को रेखांकित किया—जैसे खराब आधारभूत ढांचा, पीने के पानी की कमी और निकासी व्यवस्था की दुर्दशा।
सभा को संबोधित करते हुए इक़बाल अहमद बड़भुइयां ने कहा:
“जनता का समर्थन और प्रेम ही मेरी असली ताकत है। भाजपा सरकार सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यदि मुझे मौका दिया जाता है, तो मैं 17 नंबर वार्ड को एक आदर्श वार्ड में बदल दूंगा।”
सभा में कई वक्ताओं ने शिक्षा के प्रसार, युवाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक सुधार को प्राथमिकता देने की बात कही। साथ ही, उन्होंने भाजपा से अनुरोध किया कि वे ऐसे जमीनी नेता को टिकट दें, जो क्षेत्र की समस्याओं को समझता हो और समाधान की दिशा में काम कर सके।
गौरतलब है कि इस वार्ड से पहले से एक अन्य उम्मीदवार भी टिकट की दौड़ में हैं। अब इक़बाल अहमद बड़भुइयां के मैदान में उतरने से मुकाबला और भी दिलचस्प और प्रतिस्पर्धात्मक हो गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इससे टिकट चयन को लेकर पार्टी में मंथन गहराएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मान्ना पाल, मिजाजुर रहमान लश्कर, सामिम अहमद, इंज़माम अहमद, इमदाद हसन, मेहंदी अहमद बड़भुइयां और साकिल अहमद बड़भुइयां समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।





















