शिलचर, मेहरपुर, 29 जुलाई:डेवलपर्स क्लब के तत्वावधान में श्रावण मास के पावन अवसर पर दूसरे सोमवार को मेहरपुर शिवबाड़ी परिसर में श्रद्धालुओं और राहगीरों के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी भक्ति और सेवा की भावना से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर काछार जिला युवा मोर्चा के सह-सभापति शिवा देव ने कहा कि श्रावण मास के इस पुण्य सोमवार पर भगवान शिव के स्मरण के साथ उन्होंने और डेवलपर्स क्लब के सदस्यों ने मिलकर यह भंडारा आयोजित किया है। उन्होंने कहा, “ऐसे आयोजन में उपस्थित होकर आत्मिक संतोष और अनूठा आनंद की अनुभूति होती है। यह भक्ति और एकता का जो संगम यहां देखने को मिला, वह अत्यंत प्रेरणादायी है।”
भाजपा के मेहरपुर शक्ति केंद्र प्रमुख अश्विनी सिन्हा ने डेवलपर्स क्लब के सभी सदस्यों को इस धार्मिक और सेवाभावी आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि, “इस प्रकार का भक्ति-भाव से ओतप्रोत आयोजन समाज को जोड़ने और सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का कार्य करता है। मुझे विश्वास है कि क्लब के सदस्य भविष्य में भी इसी भावना से कार्य करते रहेंगे।”
इस भंडारे में सहयोग प्रदान करने वालों में पंडित आदित्य झा, क्लब के उपाध्यक्ष प्राणेश डे, शिवम देव, राहुल चक्रवर्ती, रूपम दास, बच्चू दास, धर्मेंद्र सिंह, सागर पाल, अरविंद सिंह, अरुण कुमार, राजेंद्र प्रसाद ग्वाला, रोशन पाल, बिकी पाल सहित अनेक सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।
डेवलपर्स क्लब के इस धार्मिक और सामाजिक पहल की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की और इसे एक अनुकरणीय प्रयास बताया।





















