गुवाहाटी, 30 जुलाई: नाग पंचमी के पावन अवसर पर श्री जानकी वल्लभ मंदिर, दिसपुर में एक विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालसर्प दोष निवारण हेतु 21 यजमानों द्वारा रुद्राभिषेक एवं राहु-केतु शांति पूजा विधिवत संपन्न की गई।
यह वार्षिक आयोजन मंदिर में पिछले कई वर्षों से श्रद्धापूर्वक किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेते हैं। अनुष्ठान का संचालन आचार्य गोपाल जी एवं उनकी टीम द्वारा वैदिक विधियों के अनुसार किया गया। मंदिर के संस्थापक अशोक अग्रवाल ‘भूत’ जी ने सभी यजमानों एवं पुरोहितों को अंगवस्त्र (दुपट्टा) प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्वानों एवं पुरोहितों को तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया गया और आयोजन की सफलता हेतु आभार प्रकट किया गया। श्रद्धालुओं ने पूरे आयोजन में भक्ति, श्रद्धा और आत्मिक शांति की अनुभूति की।





















