फॉलो करें

50 सदस्यीय कमिटी में सलमा बेगम लस्कर बनीं अध्यक्ष, चुनाव को लेकर कांग्रेस का सांगठनिक मोर्चा मजबूत

79 Views

शिलचर, 30 जुलाई: आगामी नगर निगम और विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में कमर कस ली है। इसी क्रम में मंगलवार रात शिलचर के रामनगर इलाके में वार्ड नंबर 17 में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 50 सदस्यीय अल्पसंख्यक वार्ड कमिटी का गठन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष अंसार हुसैन बरलस्कर ने की।
वार्ड स्तर पर सलमा बेगम लस्कर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया, जबकि अन्य पदों पर बूथ-स्तरीय जिम्मेदारियाँ भी तय की गईं।

अंसार हुसैन बरलस्कर ने अपने वक्तव्य में कहा,
“आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक बूथ पर मजबूत कमिटी का गठन हमारी प्राथमिकता है। भाजपा नफरत की राजनीति करती है, जबकि कांग्रेस सभी धर्मों के समन्वय और सौहार्द के सिद्धांतों पर विश्वास करती है। जनता इसका जवाब मतदान के माध्यम से देगी।”

सभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सलमा बेगम लस्कर ने कहा,
“मैं इस बार नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की टिकट की इच्छुक हूं, हालांकि कुछ अन्य दावेदार भी हैं। लेकिन पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी, मैं पूरी तरह उसके समर्थन में रहूंगी। वार्ड नंबर 17 में स्वच्छ पेयजल और सड़क की समस्या सबसे गंभीर है। अगर जनता मुझे मौका देती है, तो मैं इन समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दूंगी।”

स्थानीय स्तर पर कांग्रेस की इस संगठनी पहल को लेकर आम जनता में भी एक नई उत्सुकता और उम्मीद जगी है। राजनीतिक हलकों का मानना है कि यह प्रयास आगामी चुनावों में कांग्रेस के लिए सकारात्मक परिणाम ला सकता है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल