फॉलो करें

कचुदरम में सनसनी: कुप्रस्ताव ठुकराने पर महिला को पीटने और अपहरण की कोशिश का आरोप, AMSU नेता घिरे विवादों में

246 Views

शिलचर, 30 जुलाई:कछार ज़िले के कचुदरम थाना अंतर्गत हाथिखाल बाज़ार में एक विवाहित महिला को अपहरण की कोशिश और मारपीट किए जाने का गंभीर आरोप ऑल माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन (AMSU) के नेता जहानुर आलम मजुमदार पर लगा है। इस घटना ने इलाके में भारी आक्रोश फैला दिया है।

पीड़िता नसीमा कनिज़ लस्कर ने बताया कि 25 जुलाई को जब वह शिलचर से घर लौट रही थीं, तभी हाथिखाल बाज़ार के पास AMSU नेता जहानुर ने उन्हें फोन पर आपत्तिजनक प्रस्ताव दिया। महिला द्वारा इनकार किए जाने पर आरोपी ने जबरन उन्हें उठाकर ले जाने की कोशिश की। विरोध करने पर उनके साथ मौजूद दो अन्य महिलाएं—अज़ीमा बेगम लस्कर और शारमीन अख्तर मजुमदार—को भी बेरहमी से पीटा गया।

घटना स्थल पर स्थानीय लोग जमा हो गए और पीड़ित महिलाओं को छुड़ाकर कचुदरम पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में नसीमा ने कचुदरम थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी जहानुर पहले से ही नशीले पदार्थों की तस्करी समेत कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। उनके पास इसके प्रमाण मौजूद हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

उधर, आरोपी जहानुर ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा है कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और वह डर के साये में घर में बंद हैं। साथ ही यह भी दावा किया कि अब तक उन्हें पुलिस से कोई मदद नहीं मिली है।

इस घटना को लेकर कचुदरम और आसपास के इलाकों में रोष का माहौल है। स्थानीय लोगों ने दोषियों को कड़ी सज़ा देने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल