फॉलो करें

मिशन हेल्दी भारत’ पहुँचा शिलचर के लाइफ लाइन हेल्पिंग हैंड सोसाइटी में — युवाओं को जागरूकता का संदेश लेकर आईं ‘बी.टेक पानीपुरीवाली’ तपसी उपाध्याय

245 Views

शिलचर, 30 जुलाई:बुधवार को शिलचर एक प्रेरणादायक और अनोखी पहल का साक्षी बना। देशभर में ‘बी.टेक पानीपुरीवाली’ के नाम से प्रसिद्ध 23 वर्षीय युवाप्रेरणा तपसी उपाध्याय ‘मिशन हेल्दी भारत’ अभियान के तहत एक बार फिर शिलचर पहुँचीं। इस दौरान उन्होंने सोनाई रोड स्थित लाइफ लाइन हेल्पिंग हैंड सोसाइटी के नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में एक विशेष जागरूकता सत्र को संबोधित किया।

इस कार्यक्रम का आयोजन लाइफ लाइन हेल्पिंग हैंड सोसाइटी द्वारा किया गया था, जिसमें तपसी उपाध्याय ने उपस्थित युवाओं और नशामुक्ति केंद्र के सदस्यों के साथ मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक फिटनेस, पर्यावरणीय जिम्मेदारी, जलवायु परिवर्तन, प्लांट-बेस्ड जीवनशैली, पशु कल्याण, तथा युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार साझा किए।

गौरतलब है कि ‘मिशन हेल्दी भारत’ अभियान की शुरुआत तपसी उपाध्याय ने 9 मार्च 2025 को उत्तर प्रदेश के मेरठ से की थी। इस राष्ट्रीय जनजागरूकता यात्रा का उद्देश्य है 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में यात्रा कर एक करोड़ से अधिक युवाओं से संवाद स्थापित करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना।

अब तक यह अभियान उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम जैसे 9 राज्यों से होकर गुजर चुका है। पूर्वोत्तर भारत के इस सफर में शिलचर एक महत्वपूर्ण पड़ाव रहा, जहाँ युवाओं की सक्रिय भागीदारी और उत्साह ने मिशन की टीम को नई ऊर्जा दी है।

तपसी उपाध्याय ने नशामुक्ति केंद्र में कार्यरत कर्मियों और पुनर्वास के लिए प्रयासरत सदस्यों की समर्पण भावना और सामाजिक योगदान की खुले दिल से सराहना की। कार्यक्रम के अंत में यह जानकारी दी गई कि अगला पड़ाव मणिपुर होगा, जो पूर्वोत्तर भारत में इस मिशन की अंतिम राज्य यात्रा होगी।

इस अवसर पर तपसी उपाध्याय के साथ मौजूद थे उनके सहयोगी तुषार उपाध्याय, संदीप चौधरी और देशराज सिंह। वहीं, संस्था की ओर से उपस्थित थे अध्यक्ष गुड्डू कुमार सिंह, सचिव सजानुल हक बरभुइयाँ, परिषद सदस्य के.एच. धरेंद्र सिंह, जायेद लश्कर, बप्पा चौधरी आदि।
कार्यक्रम का संचालन जामान मजहरभुइयाँ ने किया।

तपसी उपाध्याय का यह प्रयास आज देश के युवाओं को नई दृष्टि, ऊर्जा और उम्मीद देने वाला बन चुका है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल