फॉलो करें

शिलचर में नेताजी की प्रतिमा पुनर्निर्माण हेतु 55 हजार रुपये का चेक विधायक दीपायन चक्रवर्ती को सौंपा गया

285 Views

शिलचर:शिलचर के रांगीरखाड़ी प्वाइंट स्थित रोटरी मोड़ पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा के पुनःनिर्माण कार्य में सहयोग देने के उद्देश्य से विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्थानीय व्यापारियों द्वारा कुल 55 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक विधायक दीपायन चक्रवर्ती को सौंपा गया।

यह कार्यक्रम आगामी 24 अगस्त को प्रस्तावित नेताजी की प्रतिमा के उद्घाटन को लेकर आयोजित हुआ था।
इस अवसर पर शिलचर होलसेल को-ऑपरेटिव सोसाइटी की ओर से अध्यक्ष बसुदेव शर्मा ने ₹10,000, आश्रम रोड यूथ कॉन्फ्रेंस की ओर से ₹10,000, बिलपाड़ डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से ₹10,000, तुलिका आर्ट्स के प्रमुख गोपाल रॉय ने ₹5,000 तथा व्यापारी शांतनु रॉय और उनकी पत्नी दिया रॉय ने संयुक्त रूप से ₹20,000 का चेक प्रदान किया।

सभी चेक विधायक दीपायन चक्रवर्ती एवं रुद्र नारायण गुप्ता को सौंपे गए।

इस मौके पर विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने कहा,
“24 अगस्त शिलचर के इतिहास में एक गौरवशाली दिन के रूप में दर्ज होने जा रहा है। इस दिन असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के कर-कमलों से नेताजी सुभाषचंद्र बोस की नई प्रतिमा का अनावरण होगा। यह केवल एक मूर्ति नहीं होगी, बल्कि यह पूरे क्षेत्र के देशप्रेम और एकता का प्रतीक बनेगी।”

उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे 24 अगस्त को आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सञ्जय रॉय, भाजपा शिलचर मंडल के सह-प्रधान काजल रॉय, बसुदेव शर्मा, गोपाल रॉय, शांतनु रॉय समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल