शिलचर, 31 जुलाई: कछार जिले में नशा उन्मूलन और अपराध नियंत्रण में पुलिस प्रशासन की सक्रियता और सतत प्रयास की सराहना करते हुए आज ‘भारती समाज कल्याण परिषद’ की ओर से कछार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नुमाल महत्ता को एक प्रशंसा पत्र भेंट किया गया।
परिषद के अध्यक्ष मोहिमुद्दीन लस्कर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को शिलचर स्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को यह प्रशंसा पत्र सौंपा।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नुमाल महत्ता के मार्गदर्शन में बीते कुछ महीनों में कछार पुलिस द्वारा चलाए गए मादक पदार्थ विरोधी अभियानों में करोड़ों रुपये की नशीली सामग्री जब्त की गई है। इन अभियानों में कई तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
साथ ही, शहर एवं ग्रामीण इलाकों में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु हाल ही में एक रात में चलाए गए विशेष अभियान के तहत 38 चोरों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान चोरी हुई बाइक समेत अन्य कई वस्तुएं बरामद कर असली मालिकों को सौंप दी गईं।
कछार पुलिस की इस कर्तव्यनिष्ठा और जनहितकारी प्रयासों की खुले दिल से सराहना करते हुए परिषद ने प्रशंसा पत्र के माध्यम से आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर परिषद के सचिव अयाजुद्दीन लस्कर तथा इफ्तिखार आलम लस्कर भी उपस्थित थे।





















