फॉलो करें

श्रीकोना माछघाट सर्वजनीन नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार समापन, 10 हजार से अधिक दर्शकों की मौजूदगी

124 Views

श्रीकोना माछघाट में आयोजित सर्वजनीन नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को बेहद रोमांचक और उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ हुआ। फाइनल मुकाबले में दामछड़ा खासीया पुंजी की टीम ने चेंगदुआर की टीम को 2-1 गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया।

इस निर्णायक मुकाबले को देखने के लिए क्षेत्र के विभिन्न भागों से आए करीब 10,000 से अधिक दर्शक मैदान में उमड़ पड़े, जिससे पूरे आयोजन स्थल में उत्सव जैसा माहौल बन गया।

इस नॉकआउट टूर्नामेंट की शुरुआत 10 जुलाई को हुई थी, जिसमें शुरुआत से ही बरखला के पूर्व विधायक किशोर नाथ सक्रिय सहयोग प्रदान करते रहे। प्रतियोगिता के फाइनल में वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विजेता टीम को 20,000 रुपये का चेक, रनर्सअप टीम को 10,000 रुपये का चेक और अन्य पुरस्कार भेंट कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में चातला दरगाकुना ग्राम पंचायत अध्यक्ष इंद्रजीत दासआंचलिक पंचायत प्रतिनिधि प्रदीप दासकाजल रायलक्ष्मण दासरामदेव दासरामचंद्र दास समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

समारोह में बिप्लब दास चौधरी ने टूर्नामेंट की पूरी रूपरेखा, इसके आयोजन की प्रक्रिया और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।

यह प्रतियोगिता न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करने वाला रहा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल के प्रति बढ़ते उत्साह और सामाजिक एकता का भी प्रतीक बन गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल