फॉलो करें

उधारबंद ग्राम पंचायत की नई सभापति काकली कर ने संभाला कार्यभार, आदर्श पंचायत निर्माण का संकल्प

73 Views

उधारबंद,  2 अगस्त:शुभ मुहूर्त में आयोजित एक समारोह में उधारबंद ग्राम पंचायत की नव-निर्वाचित सभापति काकली कर ने पूर्व सभापति साधना आचार्य से औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पंचायत कार्यालय में एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की उपस्थिति रही।

बैठक के प्रारंभ में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नवरुण चक्रवर्ती ने पार्टी के संगठनात्मक सफलता की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा ने कुल 14 क्षेत्रीय पंचायतों का गठन कर लिया है, जो पार्टी के लिए एक शुभ संकेत है। उन्होंने बताया कि एक पंचायत बोर्ड निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा भाजपा के समर्थन से गठित हुआ है, और जल्द ही कछार जिला परिषद भी भाजपा के नियंत्रण में आ सकती है।

उन्होंने कहा, “चुनाव के दौरान प्रतिस्पर्धा और रणनीति के तहत कई बार अंदरूनी टकराव होते हैं, पर अब चुनाव समाप्त हो चुका है। अब सभी को टीमवर्क के साथ पंचायत के विकास के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए।”

पूर्व मंडल अध्यक्ष ने नव-निर्वाचित सभापति को सलाह दी कि वे अपने पद की गरिमा को समझें और काम के दौरान प्राथमिकता तय करें। उन्होंने कहा, “आप अब एक जनप्रतिनिधि हैं, इसलिए कोई भी बात कहने से पहले सोच-विचार अवश्य करें। पंचायत कार्यालय में प्रवेश करते ही व्यक्तिगत संबंधों से ऊपर उठकर सभापति के रूप में काम करना आवश्यक है।”

बैठक में मंडल महासचिव स्वरूप दत्ता, भाजपा के राज्य सदस्य मृणाल भट्टाचार्य, पूर्व जिला परिषद सदस्य निखिलेश दास, वर्तमान जिला परिषद सदस्य रोहित सिंह, कांचा कांति सेवा समिति के सचिव अंशुमान दत्ता, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष निर्मल राय, पंचायत उपसभापति अमिता चक्रवर्ती और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने मिलकर उधारबंद ग्राम पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिए सुझाव और सहयोग का आश्वासन दिया।

पूर्व जिला परिषद सदस्य निखिलेश दास ने पंचायत कर से छोटे-छोटे विकास कार्यों की सलाह दी, वहीं अंशुमान दत्ता ने प्लास्टिक मुक्त पंचायत का आह्वान किया।
वरिष्ठ शिक्षाविद क्षौनिश चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में कहा कि “जो भी चुनाव में हारे हैं, वे भी जनता का समर्थन लेकर ही मैदान में उतरे थे। अतः उनके विचार और सुझाव भी विकास में अहम भूमिका निभा सकते हैं। हर किसी को साथ लेकर चलना चाहिए।” उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पंचायत की सभी संपत्तियों का कंप्यूटर रिकॉर्ड तैयार किया जाए और जिन संपत्तियों पर अवैध कब्जा है, उन्हें मुक्त कराया जाए। इसके साथ ही वृक्षारोपण और जलाशयों की सफाई को प्राथमिकता देने की बात कही।

नव-निर्वाचित सभापति काकली कर ने अपने गुरु शिक्षाविद क्षौनिश चक्रवर्ती और सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं सभी सुझावों को ध्यान में रखते हुए टीमवर्क के साथ काम करूंगी। विकास कार्यों के लिए पंचायत के फंड की कमी होने पर मैं क्षेत्रीय पंचायत की उपसभापति और जिला परिषद से सहयोग लूंगी। हमारा प्रयास रहेगा कि उधारबंद को एक आदर्श पंचायत बनाकर दूसरे पंचायतों के लिए मिसाल बनाया जा सके।”

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ मौटुसी चौधुरी ने किया। इसके बाद पंचायत परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें क्षौनिश चक्रवर्ती, अंशुमान दत्ता, रोहित सिंह, काकली कर समेत सभी नव-निर्वाचित पंचायत सदस्य मौजूद थे।

सम्पादकीय टिप्पणी:
इस आयोजन ने न केवल नेतृत्व परिवर्तन को गरिमा के साथ सम्पन्न किया, बल्कि एक सकारात्मक विकास दृष्टिकोण की नींव भी रखी। यदि सुझाए गए बिंदुओं पर अमल किया गया, तो निश्चित ही उधारबंद एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में उभर सकता है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल