फॉलो करें

हाइलाकांदी के रामनाथपुर पुलिस की बड़ी सफलता — चार कुख्यात चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण और धारदार हथियार बरामद

232 Views

रामनाथपुर, हाइलाकांदी, 3 अगस्त:रामनाथपुर थाना पुलिस को हाल ही में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की जांच के दौरान पुलिस ने चार कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण और धारदार हथियार बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  • साबिर अहमद लस्कर (30 वर्ष), निवासी: पालईछड़ा पार्ट-2
  • अबुल हुसैन बरभुइया (35 वर्ष), निवासी: पालईछड़ा पार्ट-2
  • फजमुल इस्लाम बरभुइया (22 वर्ष), निवासी: पालईछड़ा पार्ट-1
  • नजरुल इस्लाम मजूमदार (31 वर्ष), निवासी: माधवपुर

इन सभी के खिलाफ रामनाथपुर थाना में केस नंबर 23/25 के तहत धारा 331(4)/305(e) BNS में मामला दर्ज किया गया है।

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के घर से चार एमरन बैटरियां और दो इनवर्टर बरामद किए हैं, जिन्हें चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने इन वस्तुओं को प्रत्यक्षदर्शियों की उपस्थिति में विधिसम्मत तरीके से जब्त किया है।

बीते कुछ दिनों से रामनाथपुर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातों से आमजन में दहशत का माहौल बना हुआ था। पुलिस की इस सटीक कार्रवाई के बाद स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्र में शांति बहाल होने से लोगों में संतोष है और पुलिस प्रशासन की सराहना की जा रही है। इस सफलता से स्थानीय लोगों का कानून-व्यवस्था और पुलिस व्यवस्था पर विश्वास और भी मजबूत हुआ है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल