हाइलाकांदी, 5 अगस्त:बांग्लादेशी टैग के नाम पर भारतीय नागरिकों को बेदखल किए जाने के कथित प्रयासों के विरोध में रायजोर दल 7 अगस्त को हाइलाकांदी में एक शांतिपूर्ण जुलूस निकालेगा। यह निर्णय शनिवार को अलगापुर में आयोजित रायजोर दल कार्यकर्ताओं की बैठक में लिया गया।
बैठक में रायजोर दल के केंद्रीय महासचिव ज़हीर उद्दीन लस्कर ने आरोप लगाया कि एक संगठित राजनीतिक साजिश के तहत असली भारतीय नागरिकों को ‘बांग्लादेशी’ करार देकर उन्हें उनकी भूमि और अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई न केवल संवैधानिक अधिकारों का हनन है, बल्कि समाज में भय और असुरक्षा का वातावरण भी पैदा कर रही है।
बैठक में भाजपा नेताओं मून स्वर्णकार और मिलन दास पर आरोप लगाया गया कि वे हाइलाकांदी में मुस्लिम अल्पसंख्यकों को लक्षित कर ‘बाहरी’ करार देकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं। इस संदर्भ में रायजोर पार्टी की राष्ट्रीय युवा सेना के केंद्रीय महासचिव सादिक अहमद चौधरी ने कहा कि पार्टी धर्मनिरपेक्ष मूल्यों में विश्वास रखती है और इस संवेदनशील मुद्दे पर सांप्रदायिक राजनीति का कड़ा विरोध करती है।
कृषक मुक्ति संग्राम समिति के हाइलाकांदी जिला अध्यक्ष हिमांशु गोस्वामी ने भी इस मुद्दे पर रायजोर दल का समर्थन करते हुए आरोप लगाया कि खुद मून स्वर्णकार की नागरिकता संदिग्ध है, बावजूद इसके वे दूसरों पर बांग्लादेशी होने का आरोप लगा रहे हैं।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 7 अगस्त को हाइलाकांदी जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर यह मांग की जाएगी कि भारतीय नागरिकों को ‘बांग्लादेशी’ बताकर बेदखल करने की किसी भी साजिश को तत्काल रोका जाए।
रायजोर दल ने जिले के सभी धर्मनिरपेक्ष नागरिकों, संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से इस जनांदोलन को समर्थन देने की अपील की है।





















