फॉलो करें

असम विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में ‘संस्कृत सप्ताह’ का शुभारंभ

245 Views

शिलचर, 6 अगस्त — असम विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में आज श्रावणी पूर्णिमा के उपलक्ष्य में संस्कृत दिवस का उत्सव मनाया गया और इसके साथ ही संस्कृत सप्ताह की विधिवत शुरुआत हुई। इस अवसर पर विभाग द्वारा 6 अगस्त से 12 अगस्त तक सात दिवसीय ‘सरल संस्कृत सम्भाषण वर्ग’ का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 65 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता हेतु पंजीकरण कराया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात विभागाध्यक्ष प्रो. शांति पोखरेल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में संस्कृत विभाग के प्रोफेसर डॉ. गोविन्द शर्मा, मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित बंगाली विभाग के प्रो. विश्वतोष चौधरी, अन्य विभागों के शिक्षकगण, शोधार्थी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

उद्घाटन सत्र में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की संस्कृत विभाग की स्नातकोत्तर प्रथम सत्र की छात्रा जयिता चक्रवर्ती ने और ध्येय मंत्र का पाठ किया छात्रा अमृता कोइरी ने। इसके पश्चात परफॉर्मिंग आर्ट्स विभाग की छात्रा सायंतनी चौधरी ने एक सुंदर संगीत प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. शांति पोखरेल ने संस्कृत दिवस की महत्ता और सरल संस्कृत सम्भाषण वर्ग के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि प्रो. विश्वतोष चौधरी ने कहा कि “संस्कृत केवल धार्मिक कर्मकांड तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका साहित्यिक सौंदर्य और वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज के समय में संस्कृत पढ़ना एक बौद्धिक समृद्धि का मार्ग है।”

इस सम्भाषण वर्ग के संयोजक डॉ. गोविंद शर्मा ने कहा कि “संस्कृत न केवल प्राचीनतम भाषा है, बल्कि वह आज भी आधुनिक सन्दर्भों में जीवंत और प्रासंगिक है। इस वर्ग के माध्यम से छात्र-छात्राएं संस्कृत में संवाद स्थापित करना सीख सकेंगे और भारतीय सांस्कृतिक विरासत से जुड़ सकेंगे।”

कार्यक्रम के अंत में विभाग के अतिथि प्राध्यापक डॉ. कल्लोल रॉय ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कल्याण मंत्र के पाठ के साथ उद्घाटन समारोह का समापन हुआ।

पूरे कार्यक्रम का संचालन किया संस्कृत विभाग के शोधार्थी एवं संस्कृत भारती त्रिपुरा प्रांत के संगठन मंत्री विक्रम विश्वास ने, जो इस सम्भाषण वर्ग के प्रशिक्षक भी हैं। उन्होंने अत्यंत सरस एवं संवादात्मक शैली में प्रथम दिवस की कक्षा का संचालन कर प्रतिभागियों को आकर्षित किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल