फॉलो करें

काठीघोड़ा में धोखाधड़ी का मामला: मेघालय निवासी से ₹2.60 लाख की ठगी, आरोपी फरार

162 Views

काठीघोड़ा, 6 अगस्त — असम के काठीघोड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चंडी नगर प्रथम खंड के निवासी काबिल हुसैन के खिलाफ एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मेघालय के निवासी सुशील पात्र ने काठीघोड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि काबिल ने उनसे सेकेंड हैंड ऑटो-रिक्शा बेचने के नाम पर 2 लाख 60 हजार रुपये की ठगी की है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, सौदे के बहाने आरोपी ने उन्हें उनके ही घर बुलाया। घर पहुंचते ही काबिल सामने के दरवाजे से भीतर आया, पैसे लेने के बाद पीछे के दरवाजे से चुपचाप फरार हो गया। यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है।

घटना के तुरंत बाद सुशील पात्र ने काठीघोड़ा थाने में एक जीडी एंट्री (जनरल डायरी) दर्ज करवाई। पुलिस हरकत में आते हुए संबंधित ऑटो-रिक्शा को जब्त कर लिया, लेकिन आरोपी काबिल हुसैन पुलिस की मौजूदगी का आभास पाते ही मौके से फरार हो गया।

फिलहाल, काठीघोड़ा पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल