फॉलो करें

“करीमउद्दीन बरभूइयां का एजीपी के टिकट पर चुनाव लड़ने का सपना अब अतीत की बात”:  आयशा सुल्ताना चौधरी

196 Views

शिलचर, 6 अगस्त:सोनाई विधानसभा सीट के मौजूदा विधायक करीम उद्दीन बरभूइयां (साजु) को लेकर बड़ा राजनीतिक हमला बोला है असम गण परिषद (AGP) की सहयोगी संगठन अल्पसंख्यक परिषद की केंद्रीय महासचिव आयशा सुल्ताना चौधरी ने। उन्होंने शिलचर के औलिया बाजार स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, “करीम उद्दीन बरभूइयां अब तक के सबसे भ्रष्ट, विकास विरोधी और जनविरोधी विधायक के रूप में जाने जाते हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि —
“कई दशकों से कांग्रेस और अब एआईयूडीएफ (AIUDF) ने सोनाई विधानसभा की भोली-भाली जनता की भावनाओं से खेला है। करीम उद्दीन बरभूइयां पहले कांग्रेस नेता संतोष मोहन देव के विश्वासपात्र के रूप में उभरे थे और तभी से वे विकास के नाम पर केवल छलावा कर रहे हैं।”

आयशा सुल्ताना चौधरी ने कहा कि विधायक रहते हुए बीते चार वर्षों में उन्होंने एक भी सड़क ठीक से नहीं बनवाई। शिक्षा, स्वास्थ्य, और प्रशासन की हालत बद से बदतर हो गई है। इसका जिम्मेदार वह कांग्रेस और एआईयूडीएफ की साम्प्रदायिक और शोषणकारी राजनीति को मानती हैं।

उन्होंने पूर्व विधायक अमिनुल हक लस्कर पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, “विधानसभा चुनाव के दिन धनिहरि गोलीकांड को आज भी असम की जनता भूली नहीं है। दोनों पूर्व और वर्तमान विधायक केवल सत्ता का दुरुपयोग करते आए हैं।”

AGP से टिकट मिलने की अटकलों को बताया ‘बेबुनियाद’

करीम उद्दीन बरभूइयां के आगामी चुनाव में AGP से टिकट मिलने की अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए आयशा सुल्ताना चौधरी ने कहा, “AGP के केंद्रीय अध्यक्ष और राज्य के मंत्री अतुल बोरा खुद यह स्पष्ट कर चुके हैं कि AGP का टिकट कोई फिल्म देखने का टिकट नहीं है। केवल पार्टी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को ही टिकट मिल सकता है।”

उनके इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि करिम उद्दीन बरभूइयां का AGP के टिकट पर चुनाव लड़ने का सपना अब केवल एक सपना बनकर रह गया है।

जनता तैयार है बदलाव के लिए

उन्होंने कहा, “अब सोनाई की जनता बदलाव चाहती है। वे भ्रष्टाचार, गुटबाजी और विकासविरोधी राजनीति से तंग आ चुके हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में सोनाई के मतदाता अपने वोट के माध्यम से एक योग्य, ईमानदार और जनसेवक प्रत्याशी को विजयी बनाएंगे।”

आख़िर में आयशा सुल्ताना चौधरी ने कहा कि सोनाई की जनता अब अंधकारमय राजनीति और गुंडागर्दी के साये से मुक्ति चाहती है, और इसके लिए पूरी तरह तैयार है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल