फॉलो करें

शिलचर-आइजोल राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती लोरी में आग, चालक-खलासी लापता, साजिश की आशंका

175 Views

शिलचर-आइजोल को जोड़ने वाले 306 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पाकइपार क्षेत्र में गुरुवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक लोरी में अचानक भीषण आग लग गई। लोरी का अगला हिस्सा जलकर पूरी तरह खाक हो गया।

घटना रात के अंधेरे में धलाई के नजदीक घटी। आग की तेज लपटें देख कर राहगीरों ने तुरंत स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सफल रही, लेकिन तब तक वाहन को काफी नुकसान हो चुका था।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि लोरी का चालक और सह-चालक दोनों घटनास्थल से लापता हैं। मौके पर न तो उनकी कोई जानकारी मिली और न ही उनके बारे में किसी ने कुछ देखा।

धलाई थाने के प्रभारी कुलेंद्र हुज़ूरी ने बताया कि लोरी से अतिरिक्त टायर और बैटरी गायब थे। इससे पुलिस को संदेह है कि यह कोई सुनियोजित साजिश हो सकती है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि संभवतः चालक और खलासी ने ही जानबूझकर लोरी में आग लगाई हो और मौके से फरार हो गए हों।

पुलिस को शक है कि इस पूरी घटना के पीछे लोरी मालिक के साथ कोई आपसी विवाद या आर्थिक लेन-देन का मामला जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

जांच के नतीजों का सभी को इंतजार है, ताकि इस रहस्यमयी घटना की सच्चाई सामने आ सके।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल