कलाईन: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार को प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, कलाईन शाखा के तत्वावधान में सप्ताहव्यापी राखी बंधन कार्यक्रम के अंतर्गत भांगारपार स्थित हैप्पी फाउंडेशन के नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में राखी पूर्णिमा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में कलाईन शाखा की सुनीता बहन जी ने नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में उपचाररत लोगों के साथ ध्यान सत्र संपन्न कराया। इसके बाद उन्होंने सभी को राखी बांधते हुए भाई-बहन के प्रेम और एकता का संदेश दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राखी बंधन ऐसा पर्व है जो सभी धर्मों के लोगों के बीच भेदभाव मिटाकर एकता और भाईचारे का संदेश देता है। यह भाई-बहन के बीच प्रेम, स्नेह और एक-दूसरे की रक्षा के संकल्प का प्रतीक है।
हैप्पी फाउंडेशन के सचिव देबाशीष नाथ ने कहा कि राखी बंधन केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि यह बचपन की मस्ती, छोटी-छोटी नोकझोंक, यादें और एक-दूसरे के प्रति त्याग का प्रतीक है।
इस अवसर पर तनुज दे, राहुल चंद्र, नंदन भट्टाचार्य, प्रतीश नाथ, बिप्लव पाल, विश्वरूप नाग, तपन देव समेत कई लोग उपस्थित रहे।




















