हाइलाकांदी, 12 अगस्त:लंबे 15 साल बाद हाइलाकांदी जिला परिषद में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया। दिलचस्प बात यह रही कि चेयरमैन का फैसला मतदान से नहीं, बल्कि टॉस के जरिए हुआ।
जिले की कुल 8 जिला परिषद सीटों में भाजपा और कांग्रेस ने तीन-तीन सीटें जीतीं, जबकि दो सीटें निर्दलीयों के खाते में गईं। मंगलवार को हुए मतदान में एआईयूडीएफ समर्थित निर्दलीय दिलवर हुसैन बड़भुइया ने भाजपा को वोट दिया, वहीं निर्दलीय फातिमा बेगम चौधुरी ने कांग्रेस का साथ दिया। नतीजा 4-4 की बराबरी पर पहुंचा और फिर जिला आयुक्त अभिषेक जैन की मौजूदगी में टॉस कराया गया, जिसमें कांग्रेस की किस्मत चमकी।
कांग्रेस ने निर्दलीय सदस्य फातिमा बेगम चौधुरी को जिला परिषद का चेयरमैन और जूही अख्तर चौधुरी को वाइस चेयरमैन चुना। चेयरमैन-उपाध्यक्ष का चुनाव जिला परिषद कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ।
नवनिर्वाचित चेयरमैन फातिमा बेगम ने कहा कि वह सभी सदस्यों के परामर्श से ग्रामीण विकास की व्यापक योजना बनाएंगी। जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष इशाक अली बड़भुइया ने इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए उम्मीद जताई कि अब गांवों का समग्र विकास होगा। असम विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष आमीनुल हक लस्कर ने 15 साल बाद परिषद गठन पर पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। युडीएफ विधायक करीम उद्दीन बड़भुइया भी इस मौके पर मौजूद रहे।
सुबह से ही जिला परिषद के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटी रही। निर्दलीय दिलवर हुसैन के भाजपा को वोट देने की खबर के बाद कुछ तनाव जरूर बढ़ा, लेकिन पुलिस ने स्थिति संभाल ली। परिणाम घोषित होते ही जिला कांग्रेस भवन में जश्न का माहौल बन गया।





















