फॉलो करें

स्वदेशी अपनाएं एवं विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें- स्वदेशी जागरण मंच गौहाटी

41 Views
स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा रविवार की शाम को शर्मा स्वीट्स मिठाई की दुकान के पास फैंसी बाजार चौराहे पर जन जागरण अभियान का कार्यक्रम किया जिसमें “स्वदेशी अपनाएं एवं विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें”के तहत  लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जिसमें जनता जनार्दन से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की विनम्र अपील की गई।
    इस सभा में भारतीय जनता पार्टी फैंसी बाजार के पार्षद श्री प्रमोद जी स्वामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वदेशी वस्तुएं ही हम सभी को अपनाना है तथा विदेशी वस्तुओं का पूर्ण बहिष्कार करना है जेसे- मिट्टी की मूर्तियां,मिट्टी के बर्तन,गांव के कारीगरों की मेहनत को ध्यान में रखते हुते उनसे ही सामान खरीदें एवं स्वदेशी वस्तुएं ही उपयोग में लायें  जिससे भारत की मुद्रा भारत में ही रहे।
  भारत के लोग घूमने के बहाने विदेशों में जाते हैं विदेश में घूमने न जा करके हिंदुस्तान में भी बहुत दर्शनीय स्थान है वहां ही जाना चाहिए जिससे भारतीय मुद्रा भारत में ही रहेगी भारत की रेवेन्यू बढ़ेगी लोकतंत्र सेनानी तनसुख राठी ने भी अपने विचार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि सामने दीपावली आ रही है मिट्टी के दिए मिट्टी के समान तथा बिजली की जो लाइटिंग खरीदने हैं  तो स्वदेशी निर्मित ही समान खरीदना चाहिए  सुशील व्यास एवं अशोक दे ने भी अपने विचार रखें।
   इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रमोद जी स्वामी, सुशील शर्मा, पवन स्वामी, मनोज सिंह, बैजनाथ राय, धर्मचंद झा, सुमन झा, विशाल खाखरा, राजू मिश्रा, अशोक दे, तनसुख राठी, सांवरमल मित्तल, राम बालक, विजय सिंह सुराणा, अभय घोषाल आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे सभा का संचालन स्वदेशी जागरण मंच के उपसभापति  प्रांजल बरुआ ने किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल