फॉलो करें

केंद्रीय विद्यालय एन. आई. टी. शिलचर में ७९वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षो उल्लास के साथ  मनाया गया

34 Views
शिलचर, 16 अगस्त: केंद्रीय विद्यालय एन आई टी शिलचर में आज बड़े हर्ष और उत्साह के साथ ७९वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, शिलचर के निदेशक प्रोफेसर दिलीप कुमार बैद्या मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, शिलचर के रजिस्ट्रार प्रोफेसर असीम राय, विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील गुप्ता, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूजा चोणा, विद्यालय के समस्त शिक्षक-कर्मचारी, अभिभावकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. दिलीप कुमार बैद्य द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देश की एकता-अखंडता बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला।
 तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील गुप्ता ने अपने संबोधन में अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर अपने विचार साझा किए ।
उसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय की शिक्षिका सुश्री मानसी दत्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने मुख्य अतिथि सहित कार्यक्रम में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हर व्यक्ति का आभार व्यक्त किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल