50 Views
16 अगस्त लखीपुर :— आज शनिवार को शिलचर के विवाह भवन में जन स्वास्थ्य तकनीकी विभाग के सभी ठेकेदारों उपस्थिति में एक सभा का आयोजन किया गया। राज्य के जल जीवन मिशन के अंतर्गत,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ठेकेदारों ने 20 अगस्त को राज्य के प्रत्येक खंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने का निश्चय किया है। इसी क्रम में लखीपुर सह-जिला के ठेकेदारों ने भी, स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सह-अभियंता कार्यालय के सम्मुख धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने का निश्चय किया है। ठेकेदारों का कहना है कि पिछले दिनों जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल हर घर जल परियोजना के तहत उन्होंने पुरे वैधानिक तरीके टेंडर आदि प्रक्रिया पूरी कर,क्षेत्र का विभिन्न स्थानों पर पि एच ई प्लांट का निर्माण,नल का काम आदि किया था।कार्य पूरा होने पर संबंधित कार्यालय में भुगतान का आवेदन किया था परन्तु कइ वर्ष बीतने पर आज भी उनके हक का भुगतान नहीं किया गया।उनका कहना है कइओं ने बैंक से लोन लेकर काम करवाया था आज उनकी हालत बहुत गंभीर है। उक्त विषय को जिला प्रशासन या मंडल के माध्यम से सी एम कार्यालय और प्रधानमंत्री कार्यालय तक भेजने की व्यवस्था की गई है, और 2 सितंबर को गुवाहाटी मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने हेंगला बारी में एक बड़ी भूख हड़ताल पर बैठने की निर्णय लिया गया है। प्रत्येक ठेकेदारों को बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। लखीपुर क्षेत्र के ठेकेदारों ने पत्रकारों को उक्त जानकारी प्रदान किया।





















