मालुग्राम, 18 अगस्त। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भुवनेश्वरी देवी फाउंडेशन ने स्वतंत्रता सेनानी स्व. शचिन्द्रमोहन दत्त द्वारा स्थापित सर्वोदय विद्यालय के छात्रों को उपहार स्वरूप छाता वितरित कर दिन को यादगार बना दिया। बारिश के बीच विद्यालय में उपस्थित प्रत्येक छात्र-छात्रा को एक-एक छाता भेंट किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वोदय ट्रस्ट के सचिव शेखर पाल चौधरी ने ट्रस्ट की अब तक की गतिविधियों का उल्लेख करते हुए की। इस अवसर पर भुवनेश्वरी देवी फाउंडेशन के प्रतिनिधि विश्वराज चक्रवर्ती ने कहा कि आज के दिन इस महान स्वतंत्रता सेनानी के विद्यालय में आकर बच्चों के लिए कुछ करना फाउंडेशन के लिए गर्व की बात है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे पढ़ाई-लिखाई में उत्कृष्ट बनकर देश के आदर्श नागरिक बनें और समाज व राष्ट्र की सेवा में योगदान दें। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि फाउंडेशन भविष्य में भी सर्वोदय ट्रस्ट के कार्यों में सहयोग करता रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनीता बोस ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में शिलांग से आए श्री सुदीप सेन उपस्थित रहे। इसके अलावा विद्यालय की शिक्षिकाएं रूपश्री पुरकायस्थ, मौसमी चौधरी, मधुमिता आचार्य, बिपाशा चक्रवर्ती सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।





















