174 Views
प्रेरणा भारती, उदारबंद (नीहार कांति राय):
रविवार सुबह 11 बजे उदारबंद हिंदू मिलन मंदिर प्रांगण में हिंदू रक्षी दल उत्तर काछार जिले के प्रबंधन एवं उदारबंद खंड के पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य विषय था आगामी “महालया शोभायात्रा”।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, हर वर्ष की भांति इस बार भी हिंदू रक्षी दल, उदारबंद की ओर से 21 सितंबर 2025, रविवार सुबह 8 बजे कांचा कांति माता मंदिर प्रांगण से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा पूरे उदारबंद नगर का परिक्रमा कर पुनः कांचा कांति माता मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू रक्षी दल उत्तर-पूर्व भारत के अध्यक्ष श्रीमत स्वामी साधनानंद जी महाराज उपस्थित रहेंगे। साथ ही कई विशिष्ट जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
आयोजकों ने धर्मप्राण जनमानस से इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है।





















