103 Views
बिहार प्रदेश के मगध विश्वविद्यालय बोधगया के गणित विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो डॉ मनोरंजन कुमार सिंह के चार पुस्तकों का लोकार्पण समारोह बिहार की राजधानी पटना के राजभवन के दरबार हॉल में बिहार के माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान की गरिमामई उपस्थिति एवं उनके करकमलों द्वारा किया गया । वहीं सबसे खास बड़ी बात यह है कि इन पुस्तकों की प्रस्तावना स्वयं बिहार प्रदेश के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान साहब ने खुद लिखे हैं।इन लोकार्पित पुस्तकों के नाम क्रमशः
1 कॉन्सेफ्ट ऑफ फ़जी मैथेमेटिक्स
2 अप्लायड फजी मैथमेटिक्स
3 कॉन्सेप्ट ऑफ रिसर्च मेथेडॉलजी
4, भारतीय प्राचीन गणित तथा उसके विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में अनुप्रयोग है।
पहली दो पुस्तकों के प्रकाशक विश्व के प्रसिद्ध कंपनी स्प्रिंगर नेचर है तथा तीसरी पुस्तक के प्रकाशक नईदिल्ली की कंपनी श्री पब्लिशर एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स है और चौथी पुस्तक के प्रकाशक दिल्ली के मशहूर मोती लाल बनारसीदास हैं।ये सभी पुस्तके स्नातकोत्तर के प्रस्तावित यूजीसी के सिलेबस में प्रस्तावित है।माननीय राज्यपाल महोदय ने इस कार्यक्रम के दौरान अपने वक्तव्य में मनोरंजन सिंह जी के लिखित पुस्तकों के बारे में देखकर भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि इनके पुस्तकों का प्रकाशन स्प्रिंगर नेचर तथा मोती लाल बनारसीदास जैसी प्रकाशकों से हुआ है।चौथी पुस्तक भारतीय प्राचीन गणित तथा उसके विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में अनुप्रयोग पुस्तक में माननीय राज्यपाल महोदय श्री आरिफ मोहम्मद खान, उत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ तथा अमेरिका के वैरी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जय नारायण सिंह समेत अनेकों विद्वानों के शुभकामना संदेश समाहित हैं।
यह पुस्तक भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रस्तावित नई शिक्षा नीति 2020के अनुरूप और उससे ओतप्रोत है, यह पुस्तक मुंबई स्थित एस एन डी टी महिला विश्व विद्यालय के कोर्स में में शामिल हैं। इस पुस्तक के अन्य लेखकों में शामिल जे एन यू के प्रो गजेंद्र प्रताप सिंह और मुंबई के जितेन्द्र कुमार तिवारी है इस मौके पर मंच पर अशीन गवर्नर के प्रधान सचिव आर एल चोंग्थू,मगध विश्वविद्यालय बोधगया के कुलपति प्रो एस पी शाही आईआईटी (आईएसएम ) धनबाद के गणित विभागाध्यक्ष प्रो रणजीत कुमार उपाध्याय तथा मनोरंजन कुमार सिंह जी थे। इस सभा में दरबार हॉल में लगभग सैकड़ों लोगों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में पटना विश्व विद्यालय तथा नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह,आईआईटी पटना के गणित विभाग के अध्यक्ष ओम प्रकाश,एलएस कॉलेज मुजफरपुर के प्राचार्य प्रो श्यामल किशोर,पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रजनीश कुमार,प्रो राकेश रंजन ,प्रो अदिति त्यागी,, प्रो कामेश्वर पंडित छपरा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मनोज कुमार,भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरविंद साह,पटना के डॉ विजय कुमार,डॉ शशि शेखर सिंह, डॉ कुमार अमिताभ,डॉ बीपी नलिन, प्रोफेसर विश्वनाथ सिंह प्रो राजेश्वर सिंह, प्रोफेसर राम सारेख सिंह ,डॉ आभा कुमारी, डॉ संतोष कुमार राठौर , डॉ राज कुमार, डॉ सुधीर कुमार सुधांशु,डॉ रशीद शिबली, डॉ सूरज देव चंद्रपाल,डॉ अतीक वर्षी,डॉ शमीम आलम, डॉ रंजन कुमार, डॉ किशोर कुमार, डॉ चंद्रभूषण सिंह,संजीत कुमार,सौरभ कुमार, इंजीनियर ब्रजेश रंजन,जीवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह, स्प्रिंगर नेचर भारत मुख्य इंचार्ज श्री शमीम अहमद, बहरीन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ इस्तियाक अहमद खान, मोती लाल बनारसीदास दास के प्रबन्धक श रविन्द्र जैन, पब्लिशर्स के प्रबन्धक गौरव जैन जैसे अनेकों गणमान्य अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल हुए।





















