फॉलो करें

किशोर कुमार स्मरण सभा” का आयोजन, संगीत सम्राट को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

45 Views

शिलचर: रविवार शाम 6:30 बजे शिलचर के इलोरा होटल के कॉन्फ्रेंस हॉल में सांस्कृतिक संस्था “छंदेर स्रोतो” की ओर से संगीत सम्राट किशोर कुमार की स्मृति में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि प्रदीप कुमार पाटुआ (प्रख्यात गिटार वादक), भास्कर दास (सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यकर्ता), सुमन पाल चौधरी (उत्तर–पूर्व के ख्यात बांसुरी वादक एवं फिल्म जगत से जुड़े कलाकार), वरिष्ठ अधिवक्ता टिंकू बैद्य, अधिवक्ता तुहिना शर्मा, कवयित्री एवं अधिवक्ता कस्तुरी होम चौधरी तथा लेखिका–गायिका संगीता दत्ता चौधरी ने संयुक्त रूप से पंचप्रदीप प्रज्वलित कर किया। संस्थान की ओर से सभी विशिष्ट अतिथियों को उत्तरिया भेंट कर सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में गिटार वादक प्रदीप कुमार पटवा ने कहा— “किशोर कुमार का नाम ही पूर्ण जीवन का पर्याय है। संगीत ही उनका प्राण था। उनकी सृजनशीलता और प्रतिभा अद्वितीय थी। उन्होंने अपने करियर में 18 बार फिल्मफेयर पुरस्कार जीते और वे निस्संदेह बंगाल एवं भारत के गौरव हैं।”

कवयित्री कस्तुरी होम चौधरी ने स्मृति सभा में किशोर कुमार पर एक स्वलिखित कविता पाठ किया और कहा कि उनका स्वर भारतीय प्लेबैक गायकों में सर्वश्रेष्ठ था। बिना शास्त्रीय प्रशिक्षण के भी उनकी सहज गाने की अद्भुत प्रतिभा ने उन्हें संगीत की ऊँचाइयों तक पहुँचा दिया।

वरिष्ठ अधिवक्ता तुहिना शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि किशोर कुमार केवल गायक ही नहीं, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक जगत के एक उज्ज्वल नक्षत्र थे। आज भी देश के कोने–कोने में संगीतकार उन्हें आदर और श्रद्धा के साथ याद करते हैं।

स्मरण सभा के अवसर पर अतिथि कलाकार पार्थ देब, परिमल पुरकायस्थ तथा छंदेर स्रोतो की ओर से देवदुलाल चौधरी, सुपर्णा दत्ता चौधरी, सोनाली सिन्हा, सिद्धार्थ शर्मा, श्रावणी सरकार, हेमंत कुमार सिंह, पन्ना चौधरी ने सुरमयी प्रस्तुति दी।

पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन देवमिता चक्रवर्ती ने किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल