फॉलो करें

संस्कृत में करियर की अनंत संभावनाओं के द्वार खोल रहा है लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली

448 Views

नई दिल्ली से विशेष प्रतिनिधि द्वारा, 21 अगस्त। संस्कृत और भारतीय ज्ञान परम्परा के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा सर्वोच्च A++ ग्रेड प्रदान किया गया है। यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक और शोध संबंधी उत्कृष्टता की पुष्टि करती है, बल्कि इसे भारत के चुनिंदा प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में स्थापित करती है।

‎नैक द्वारा किए गए मूल्यांकन में विश्वविद्यालय को 3.55 अंक प्राप्त हुए। यह विश्वविद्यालय का तीसरा प्रत्यायन है। इससे पूर्व में हुवे द्वितीय प्रत्यायन में इसे ‘A’ ग्रेड मिला था, जबकि इस बार A++ ग्रेड पाकर संस्थान ने गुणवत्ता, शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है।

‎NAAC टीम ने विशेष रूप से विश्वविद्यालय की डिजिलॉकर पहल की सराहना की, जिसके माध्यम से छात्रों को शैक्षणिक अभिलेखों की पारदर्शी और सुगम उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

‎कुलपति प्रो. मुरली मनोहर पाठक ने इस सफलता को “संपूर्ण विश्वविद्यालय परिवार की सामूहिक साधना का फल” बताते हुए सभी शिक्षकगण, कर्मचारी, शोधार्थी, छात्र और शुभचिन्तकों को बधाई दी। उन्होंने कहा—

‎“NAAC द्वारा मिला A++ ग्रेड हमारी अकादमिक गुणवत्ता, नैतिक मूल्यों और भारतीय ज्ञान परम्परा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर संस्कृत, दर्शन और भारतीय संस्कृति की गरिमा को और सशक्त स्वर देने में सहायक होगी।” उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय को संस्कृत के अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र के रूप में विकसित करने के लक्ष्य को लेकर काम आगे बढ़ रहा है। हमारा लक्ष्य है पूरी दुनिया के विद्यार्थी यहां आए, रहे और अध्ययन करें।

‎ कुल सचिव और वित्त अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा और शास्त्रों की यहां शिक्षा दी जाती है, विश्वविद्यालय में कैरियर की अनंत संभावनाएं हैं। ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, पौरोहित्य, अध्यापन आदि क्षेत्रों में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उज्जवल भविष्य बना रहे हैं। हमारे विश्वविद्यालय ने देश को कई कुलपति दिए हैं।

‎विश्वविद्यालय की विशेषताएँ:-

  • ‎आधुनिक शिक्षा अवसंरचना : स्मार्ट क्लासरूम, ई-लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म और छात्र-केंद्रित शिक्षण पद्धति।
  • ‎डिजिटल एवं पारंपरिक संसाधन : विशाल ग्रंथालय, डिजिटल लाइब्रेरी और शोध हेतु समृद्ध डेटाबेस।
  • ‎भारतीय ज्ञान प्रणाली केंद्र : वैदिक अध्ययन, दर्शन, आयुर्वेद, वास्तु शास्त्र, ज्योतिष आदि पर पाठ्यक्रम।
  • ‎पर्यावरण-संवेदनशील परिसर : प्लास्टिक मुक्त, ऊर्जा संरक्षण और हरित पहलें।
  • ‎स्वास्थ्य सुविधा : केंद्रीकृत चिकित्सा केंद्र और परामर्श सेवा।
  • ‎शोध प्रोत्साहन : नवाचार-आधारित परियोजनाएँ और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय शोध प्रकाशन।
  • ‎वैश्विक सहयोग : विश्व के प्रमुख विश्वविद्यालयों और संस्कृत विभागों के साथ संयुक्त शोध, सेमिनार और संगोष्ठियाँ।

‎नई शिक्षा नीति (NEP-2020) के मूल मंत्र “ज्ञानं परमं ध्येयम्” को आत्मसात करते हुए यह विश्वविद्यालय भारतीय भाषाओं, भारतीय ज्ञान परम्पराओं के उत्थान तथा नवाचारों के साथ-साथ विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल