54 Views
गुवाहाटी, 21 अगस्त। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मध्यदेशीय वैश्य महासभा के अंतर्गत गुवाहाटी मध्यदेशीय वैश्य समाज गुवाहाटी महानगर समिति के सौजन्य से पूज्यपाद संतशिरोमणि कुलदेवता बाबा गणिनाथ जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाने की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। इस बार का आयोजन आगामी 23 अगस्त को किया जाएगा, जिसे गुवाहाटी मध्यदेशीय वैश्य समाज गुवाहाटी महानगर समिति के 22वें स्वजातीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। हाल ही में संपन्न बैठक में बाबा गणिनाथ जयंती समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए आयोजक समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक के रूप में डॉ. विजय कुमार गुप्ता, दीनदयाल शाह, श्री बाजीलाल गुप्ता, श्री नागेश्वर गुप्ता, श्री जयनारायण कानू एवं संयोजक श्री दीनानाथ कानू एवं श्रीमती कुसुम कानू, सह संयोजक श्री मदन शाह, श्री लालदेव शाह, श्री आरपी सोनी, श्री मनोज डोसी, श्री बलराम कानू, श्री कन्हैयालाल गुप्ता शामिल हैं। वहीं स्वागताध्यक्ष श्री बालेश्वर प्रसाद गुप्ता, श्री रामचंद्र शाह, श्री बिनोद शाह, स्वागत मंत्री श्री माधव चंद्र गुप्ता, श्री जय कुमार शाह, श्री महादेव प्रसाद गुप्ता आदि को बनाया गया है।
गुवाहाटी मध्यदेशीय वैश्य समाज गुवाहाटी महानगर समिति के अध्यक्ष श्री शिव प्रसाद गुप्ता ने बैठक के दौरान समाज के सभी स्वजाती भाइयों एवं बहनों से इस आयोजन में सपरिवार शामिल होने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य देशीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार गुप्ता एवं विशेष अतिथि के रूप में मध्य देशीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दीनदयाल शाह हिस्सा लेंगे। इस दौरान स्वागत समिति के लिए विशिष्ट कार्यकारी समिति का गठन कर उन्हें आयोजन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गयी।
जन्मोत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से चित्रांकन प्रतियोगिता, संभाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, समाज के मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार प्रदान करना शामिल है। गुवाहाटी मध्यदेशीय वैश्य समाज गुवाहाटी महानगर समिति के महामंत्री श्री राजू प्रसाद गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष दिलीप शाह ने युवाओं एवं महिलाओं से इस आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया है।





















