शिलचर, 21 अगस्त: असम सरकार की महत्वाकांक्षी “मैत्री परियोजना” के तहत कछार जिले के दो और थानों का उन्नयन किया जाएगा। बुधवार को काछार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुब्रत सेन ने कछुदरम और सोनाई थाना क्षेत्रों का दौरा कर मैत्री भवन निर्माण के लिए स्थान का निरीक्षण किया।
परियोजना के अंतर्गत दोनों थानों के लिए लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक भवन बनाए जाएंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी स्थान चयन को लेकर चर्चा की।
काछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने बताया कि मैत्री परियोजना का मुख्य उद्देश्य पुलिस ढांचे का आधुनिकीकरण, थानों को इंटरनेट से जोड़ना तथा साइबर अपराध पर नियंत्रण की क्षमता को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इस योजना से पुलिसिंग और अधिक प्रभावी होगी।
ज्ञात हो कि वर्ष 2021 में इसी योजना के तहत काछार के धलाई, उदारबंद, जयपुर, शिलचर सदर और लक्ष्मीपुर थानों का उन्नयन किया जा चुका है। अब सोनाई और कछुदरम थाने भी इस परियोजना से लाभान्वित होंगे।
सोनाई थाने के निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में आर.एफ. एजुकेशनल फाउंडेशन के स्वामी औलाद हुसैन लस्कर (रिंकू), काप्तानपुर-काजिदहर जिला परिषद सदस्य सुफ़ियान लस्कर, सोनाई टाउन कमेटी के उपाध्यक्ष साहारुल आलम शेख आदि शामिल थे। वहीं कछुदरम थाने में निरीक्षण के समय नगदीरग्राम-दिदारखुश जिला परिषद सदस्य शाहिन अहमद लस्कर, कादिर हुसैन लस्कर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।





















