फॉलो करें

मार्घेरिटा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस धूमधाम से मनाया गया

95 Views

मार्घेरिटा (असम), 22 अगस्त – श्री श्याम दिवाने समिति के सौजन्य से मार्घेरिटा मारवाड़ी विवाह भवन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस 2025 बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी समाज सहित शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के बुजुर्ग और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सघ्या भजन संध्या से पूर्व 48 वरिष्ठ नागरिकों को, जिनकी आयु 75 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, असमिया फुलाम गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इस वर्ष उत्तीर्ण 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

भजन संध्या में श्री अभिजीत शर्मा ने श्रीकृष्ण के भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। उनके मधुर भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

कार्यक्रम की सफलता में समिति के श्री मोतीलाल शर्मा, विकास अग्रवाल, मनोज पारीक, रवि रंजन साह सहित सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव और अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस का यह संयुक्त आयोजन स्थानीय समाज में एकता और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक बन गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल