फॉलो करें

तिराप आंचलिक छठ पूजा हीरक जयंती की तैयारी को लेकर आम सभा, भव्य आयोजन का संकल्प

153 Views

मार्घेरिटा, तिनसुकिया:अखिल असम भोजपुरी परिषद के सौजन्य से तथा मार्घेरिटा उपसंभाग के अंतर्गत 29 छठ पूजा समितियों के सहयोग से तिराप आंचलिक सार्वजनिक छठ पूजा के हीरक जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण आम सभा का आयोजन किया गया।

बैठक का शुभारंभ पारंपरिक विधि-विधान से हुआ, जिसमें भोजपुरी संस्कृति के गौरवशाली इतिहास और छठ महापर्व के आध्यात्मिक व सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि छठ पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक धरोहर और जनजागरण का प्रतीक है। सभी ने मिलकर इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

सभा में सर्वसम्मति से एक स्वागत समिति का गठन किया गया। इसमें स्थानीय लोकप्रिय विधायक श्री भास्कर शर्मा को अध्यक्ष, कैलाश कुमार गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष तथा चंद्र प्रकाश जसवाल व अविनाश चंद्र साह को महासचिव बनाया गया। आम सभा का मुख्य आयोजन 2 नवंबर को होगा, जिसमें उम्मीद है कि असम के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत विश्व शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

इस अवसर पर अखिल असम भोजपुरी परिषद के सभापति कैलाश कुमार गुप्ता, मार्घेरिटा जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सचिव राणा ज्योति नेऊग, तिनसुकिया जिला संवादिक संस्था के सचिव तथा 29 छठ पूजा समितियों के सदस्य उपस्थित रहे। राणा ज्योति नेऊग ने छठ पूजा हीरक जयंती के सफल आयोजन हेतु अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

बैठक का समापन आपसी भाईचारे और सभी जाति-समुदाय के सहयोग से भव्य एवं सफल आयोजन के संकल्प के साथ किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल