फॉलो करें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंच पर पहुंचे राजद के दो विधायक

212 Views
गया जी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान राष्ट्रीय जनता दल को उस समय करारा झटका लगा जब पार्टी के दो विधायक एनडीए के मंच पर नजर आए। नवादा से विधायक विभा देवी और राजौली से विधायक प्रकाश वीर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मंच साझा करते दिखाई दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार  प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में स्थानीय विधायकों को प्रोटोकॉल के तहत आमंत्रण भेजा जाता है, लेकिन चुनावी माहौल और मंच से कांग्रेस और राजद पर हुए तीखे हमलों के बीच इन दोनों विधायकों की मौजूदगी को साधारण घटना नहीं माना जा रहा है। खासकर तब जब दोनों विधायक बीते कुछ समय से पार्टी नेतृत्व से नाराज बताए जा रहे हैं और कई बार पार्टी लाइन से हटकर बयान भी दे चुके हैं।
इस संबंध में राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस घटनाक्रम ने राजद के भीतर चल रहे असंतोष और संभावित टूट की अटकलों को हवा दे दी है। जहां एनडीए खेमा इसे अपनी रणनीतिक जीत मान रहा है, वहीं राष्ट्रीय जनता दल के लिए यह घटना बैकफुट पर ला देने वाली साबित हो रही है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर पार्टी लाइन से पूरी तरह अलग होकर एनडीए का दामन थामेंगे या फिर यह महज एक राजनीतिक संकेत है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल