613 Views
दिनांक 23 अगस्त 2025 को पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, कोकराझार में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन पीजीटी भौतिक विज्ञान शिक्षक श्री अरिंदम डे के मार्गदर्शन में किया गया तथा प्रधानाचार्य श्री नुरुल आलम बर्भुईया जी ने संपूर्ण आयोजन में प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्रदान किया।
प्रधानाचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “अंतरिक्ष विज्ञान हमारे भविष्य के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलता है। हमें विज्ञान की ओर जिज्ञासा और नवाचार की भावना के साथ अग्रसर होना चाहिए।
विद्यार्थियों ने इस अवसर पर सक्रिय रूप से भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का प्रदर्शन किया।





















