हाफलांग में उत्तर पूर्वांचल जनजाति सेवा समिति की वार्षिक बैठक संपन्न, नई कार्यकारिणी गठित
हाफलांग, 07 सितंबर। उत्तर पूर्वांचल जनजाति सेवा समिति, नॉर्थ ईस्ट की वार्षिक बैठक आज हाफलांग में उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत में समिति के अध्यक्ष श्री संदेश अर्दव ने अपना इस्तीफा सौंपा। तत्पश्चात नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से पुनः श्री संदेश अर्दव को अध्यक्ष तथा श्री विकाश कौशिक को सचिव चुना गया।

नई समिति के गठन पर उपस्थित सभी सदस्यों ने उनका स्वागत किया और संगठन के सेवा कार्यों को और अधिक गति देने का संकल्प लिया। बैठक में विशेष रूप से छात्रावासों के उन्नयन, सुपोषण अभियान की योजना तथा सामाजिक उत्थान के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा की गई।

नवगठित समिति के सदस्यों में संदेश अर्दव (अध्यक्ष) , सोमेंद्र लॉन्गमेलाई (उपाध्यक्ष), दिवाकर बोरा (उपाध्यक्ष) , विकास कौशिक (मंत्री) , कायम पार्टींग (सहमंत्री), सोंगनतांग रांखल (सह मंत्री) , रमेश अग्रवाल जी (कोषाध्यक्ष) , राहुल पूर्वाशा (मेंबर) , आखोन कमई , सचिन कलई जी (मेंबर), प्रसून्न जी (मेंबर) आदि समिति के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी के नेतृत्व में संगठन समाजसेवा की दिशा में और प्रभावी कदम उठाएगा।
समिति की बैठक में विशेष रूप से विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री दिनेश तिवारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्ण चंद मंडल, शशिकांत पांडेय व अमरेश यादव आदि उपस्थित थे।





















