फॉलो करें

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान शिलचर में हिंदी पखवाड़ा मंथन 2025 का भव्य आयोजन

159 Views
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान शिलचर में हिंदी पखवाड़ा मंथन 2025 का भव्य आयोजन
शिलचर, 12 सितंबर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) शिलचर के हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा हिंदी पखवाड़ा मंथन 2025 बड़े ही उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ एक पर्व की तरह मनाया जा रहा है। इस क्रम में 11 सितंबर 2025 को एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों, अधिकारियों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
कवि सम्मेलन में साहित्य जगत के प्रख्यात कवि एवं कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनमें असम विश्वविद्यालय के डॉ. पीयूष पांडेय, डॉ. आकाश वर्मा, डॉ. रहमानी, सुश्री सुषमा पारेख, जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापुल के प्राचार्य श्री विश्वास कुमार राणा तथा कवि अरुणेन्द्र मिश्रा शामिल रहे। उनकी कविताओं ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर वातावरण को साहित्यिक रंगों से सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर संस्थान के राजभाषा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सौरभ वर्मा द्वारा संपादित एवं प्रकाशित वार्षिक हिंदी पत्रिका ‘राजभाषा उड़ान’ का लोकार्पण भी किया गया। डॉ. वर्मा ने कहा कि यह पत्रिका संस्थान स्तर पर हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर दिलीप कुमार बैद्य भी उपस्थित रहे। उन्होंने हिंदी प्रकोष्ठ की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि एनआईटी शिलचर सदैव हिंदी राजभाषा के संवर्धन और प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल