बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु जिला प्रशासन की एडवाइजरी जारी
शिलचर, 15 सितम्बर : लगातार दो दिनों से जारी भारी वर्षा के कारण काछार जिले में बराक नदी का जलस्तर सोमवार सुबह लगभग 10 बजे खतरे के निशान को पार कर गया। इसके चलते पूरे जिले में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की आशंका बढ़ गई है।
इस परिप्रेक्ष्य में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आमजन से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियाँ बरतने की अपील की है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि –
शिलचर शहर के निचले एवं जलभराव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही से बचें।
भारी बारिश के दौरान बिजली से चलने वाले उपकरणों को बंद रखें और कीमती सामान सुरक्षित स्थान पर रखें।
बाढ़ संभावित क्षेत्रों के लोग सतर्क रहें और आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहें।
नागरिक आवश्यक दवाइयाँ, सूखा भोजन, स्वच्छ पेयजल और जरूरी सामग्री पहले से सुरक्षित रखें।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी परिस्थिति में जलमग्न सड़कों पर पैदल या वाहन लेकर प्रवेश न करें। मोबाइल फोन चार्ज रखे जाने, स्थानीय प्रशासन एवं आपात सेवाओं से संपर्क बनाए रखने और केवल सरकारी घोषणाओं पर भरोसा करने की अपील की गई है। साथ ही, अफवाह या अनावश्यक दहशत फैलाने से सख्ती से परहेज करने का अनुरोध किया गया है।
जिला प्रशासन ने बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी संबंधित विभागों को उच्च सतर्कता पर रखा गया है।
आपातकालीन संपर्क नंबर :
फोन : 03842-239249 / 03842-234005
मोबाइल : 94016-24141
ई-मेल : ddma-cachar@assam.gov.in
बराक उपत्यका की जनसंपर्क एवं सूचना विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय शिलचर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।





















