फॉलो करें

विमेंस कॉलेज शिलचर में हिंदी दिवस का भव्य आयोजन

113 Views

विमेंस कॉलेज शिलचर में हिंदी दिवस का भव्य आयोजन
शिलचर, 26 सितंबर। विमेंस कॉलेज, शिलचर में हिंदी दिवस के अवसर पर एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। मंचासीन अतिथियों का पारंपरिक स्वागत दुपट्टा एवं तुलसी के पौधे भेंट कर किया गया। सरस्वती वंदना से वातावरण में आध्यात्मिकता का संचार हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुजीत तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत में 1625 से अधिक मातृभाषाएं हैं और ये सभी हमारी धरोहर हैं। उन्होंने हिंदी को विविधताओं को एक सूत्र में पिरोने वाली भाषा बताया। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भी आज़ादी की लड़ाई में हिंदी का उपयोग कर इसे जोड़ने वाली भाषा के रूप में स्थापित किया था।


मुख्य अतिथि प्रेरणा भारती दैनिक के प्रधान संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “हिंद देश के निवासी सभी जन एक हैं।” उन्होंने कहा कि भाषा, खानपान और वेशभूषा भिन्न हो सकती है, पर हम सब भारतीय हैं। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी का प्रयोग उचित है, किंतु देश में हमें अपनी भारतीय भाषाओं का ही उपयोग करना चाहिए। उन्होंने मानसिक गुलामी से मुक्त होने का आह्वान किया और “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” कविता सुनाकर अपनी बात समाप्त की।


कार्यक्रम में डॉ. शांतनु दास, डॉ. सरिता भट्टाचार्य, डॉ. सुष्मिता दास, डॉ. नित्येंदु विकास दास और श्रीमती अल्पा शुक्ला सहित अन्य वक्ताओं ने हिंदी की महत्ता पर विचार रखते हुए कहा कि हिंदी आज देश की आवश्यकता है।


हिंदी विभाग की छात्राओं ने हिंदी पर आधारित कविताएं और विचार प्रस्तुत किए। इसी अवसर पर विभाग की प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्राओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. रंजीत यादव ने किया।
कार्यक्रम के अंत में लोकप्रिय कलाकार जुबीन गर्ग की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।
कुल मिलाकर यह कार्यक्रम उत्कृष्ट संयोजन, अनुशासन और उत्साह का अद्वितीय संगम रहा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल