98 Views
आज अत्यंत भावुक वातावरण में पालंघाट क्लस्टर के सिराजुद्दीन मजुमदार एम. ई. स्कूल के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मौलाना तईयबुर रहमान बरभुइया साहब को उनके अपने विद्यालय में बड़े सम्मान और नए रूप में विदाई समारोह प्रदान किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएँ, अभिभावक तथा विशिष्ट अतिथिगण की उपस्थिति में अत्यंत श्रद्धा और गंभीर माहौल में उन्हें विदाई दी गई।
इसके अलावा, उक्त सभा में दो शिक्षकों को, जो कार्यरत रहते हुए ही इंतकाल कर गए—जनाब लतीफुर रहमान बरभुइया साहब और जनाब बदरुद्दीन चौधरी साहब—को विद्यालय के शिक्षकों की ओर से शिक्षण में विशेष योगदान के लिए मरणोपरांत सम्मान स्मारक प्रदान किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे –
जिला अंजुमन अध्यक्ष मौलाना फारूक अहमद लस्कर साहब, जिला सचिव नूर अहमद लस्कर साहब, नरसिंहपुर रुक़नी एम. ई. स्कूल समिति के अध्यक्ष बिजन कांती नाथ, सचिव मजीबुद्दीन लस्कर, रियाजुद्दीन चौधरी, पालनघाट क्लस्टर के सीआरसीसी प्रणय पाल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति।
सीआरसीसी प्रणय पाल ने अपने भाषण में विदाई प्राप्त कर रहे प्रधानाध्यापक के विभिन्न गुणों का उल्लेख किया।
सभी लोगों ने विदाई प्राप्त कर रहे शिक्षक को उपहार सामग्री तथा मान पत्र के माध्यम से हार्दिक सम्मान और शुभकामनाएँ दीं।
उक्त सभा की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक एस. एम. सी. अध्यक्ष मास्टर आमिरुल इस्लाम मजुमदार साहब ने की।





















