118 Views
श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट मेहरपुर स्थित राणी सती मंदिर मे दादीजी की रसोई के तहत एक हजार लोगों को कङकती धूप मे स्वादिष्ट भोजन खिलाया गया। भोजन वितरण मे वाहनों की लंबी पंक्ति देखी गई।श्रीमती खुशबू जालान ने बताया कि रतनलाल जालान प्रीति हरलालका प्रियंका राठी गिरजा शंकर ,गरीमा, मोहिनी, बबीता ,मनमोहन अग्रवाल सैलेश पाटोदिया अभिषेक सिंगरोदिया सहित कई भक्तों ने सेवा प्रदान की मेहरपुर शिलचर शहर से दूर होने के बावजूद भक्तों एवं सदस्यों द्वारा सालभर धार्मिक सामाजिक आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति से किया जाता है।





















