226 Views
असम प्रदेश तैलिक साहू महासभा, ऑल असम ओबीसी एसोसिएशन, जय भारत मंच, हिंदू जनजागृति समिति, राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ और ऑल असम झरिया तेली (साहू) समाज ने एक साथ मिलकर लगातार कई दिनों तक अलग अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर हार्टथ्रोब जुबीन दा के असमिया गीतों को बजाकर, उनके फोटो के पास कैंडल और दीपक प्रज्वलित कर, फूल चढ़ाकर और लोगों में बिस्कुट, जूस और पानी बांटकर अपनी अश्रुपूरित हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की। ऑल असम ओबीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर गोगोई, असम प्रदेश तैलिक साहू महासभा के अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता, अधिकारी और कर्मचारी प्रकोष्ठ के चेयरमैन सत्य नारायण साहू, ऑल असम ओबीसी एसोसिएशन के प्रधान सचिव भवनाथ नाथ, असम प्रदेश तैलिक साहू महासभा के महामंत्री उमेश कुमार साह, कोषाध्यक्ष मुन्ना कुमार साहू, ऑल असम झरिया तेली (साहू) समाज के संयुक्त सचिव हूंतु तेली, जय भारत मंच के महासचिव इंदौर के अर्जुन सिंह, राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के महासचिव मुंबई के सचिन राजुरकर, हिंदू जनजागृति समिति के पूर्वोत्तर क्षेत्र के प्रभारी धनबाद से शंभू गवारे, क्षेत्रीय सचिव परशुराम गुप्ता, सह सचिव आशुतोष प्रसाद, राष्ट्रीय युवा सह सचिव राहुल कुमार गुप्ता, बशिष्ठ अंचल के सभापति मुकेश प्रसाद साह सहित अन्य कई अनुरागियों ने एक प्रस्ताव पारित कर भारत के महामहिम राष्ट्रपति और माननीय प्रधानमंत्री से पूर्वोत्तर के हार्टथ्रोब जुबीन गर्ग को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने और उन्हें मृत्यु मुख में धकेलने की साजिश करने वालों पर तुरंत कठोरतम कार्यवाही करने का अनुरोध किया। साथ ही जुबीन दा द्वारा पूरे भारत के लिए किए गए सभी योगदानों का संग्रहालय और समाधिस्थल बनाने की मांग भी असम सरकार से की ताकि उनके योगदानों से हमेशा प्रेरणा मिलती रहे।





















