फॉलो करें

भोराखाई चाय बागान में दुर्गा पूजा पर सम्मान समारोह, समाजसेवियों और कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

112 Views
शिवकुमार शिलचर 2 अगस्त,एनआईटी शिलचर के निकट भोराखाई चाय बागान में दुर्गा पूजा नवमी के अवसर पर रविवार शाम साढ़े सात बजे दुर्गा मंडप प्रांगण में एक भव्य और गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में गांव के उन लोगों को भगवा गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज और गांव के विकास में निस्वार्थ भाव से योगदान दिया है।
समारोह में सबसे पहले गांव के पुरोहित मेवालाल तिवारी, बिष्णु राम गौड़ और सूर्या प्रसाद गौड़ को उनके धार्मिक एवं सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसके बाद रामायण मंडली के पांच समर्पित सदस्य—धनन रविदास, छोटेलाल दुसाध, काशी प्रसाद गौड़, मोतीलाल गौड़ और ललित गौड़ को भी सम्मान प्रदान किया गया। समाजसेवा में सक्रिय सुकुमार वाक्ति, दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष राजेन गौड़ और सचिव मोतीलाल गौड़ को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
मीडिया जगत में पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय प्रेरणा भारती न्यूज़ नेटवर्क के पत्रकार शिव कुमार पासवान को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, वहीं स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ योगदान देने वाले मूंगालाल नूनिया को भी सम्मान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर गांव के अनेक लोग उपस्थित रहे और सम्मानित व्यक्तियों का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा के स्थानीय बूथ प्रेसिडेंट नन्दलाल गौड़ का विशेष योगदान रहा। गांववासियों का कहना है कि ऐसे सम्मान समारोह न केवल समर्पित कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा देते हैं कि वे गांव की भलाई और विकास के लिए आगे आएं। गांव के युवाओं ने भी इस आयोजन को उत्साहपूर्वक सहयोग दिया और मंडप परिसर में पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल