हाइलाकांदी, 6 अक्टूबरः
असम के लोकप्रिय गायक और संगीतकार जुबीन गर्ग की रहस्यमय मृत्यु की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाइलाकांदी जिला कांग्रेस की ओर से एक मोमबत्ती जुलूस निकाला गया।
गौरतलब है कि असम के इस दिग्गज गायक का हाल ही में सिंगापुर के समुद्र में स्कूबा डाइविंग के दौरान रहस्यमय परिस्थितियों में निधन हो गया था। उनकी असामयिक मृत्यु की खबर से पूरे असम में शोक की लहर दौड़ गई थी। राज्य के विभिन्न जिलों में लोगों ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई थी, जिसके तहत कुछ थानों में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी।
इसी क्रम में रविवार को हाइलाकांदी जिला कांग्रेस कमेटी की पहल पर कांग्रेस भवन से मोमबत्ती जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने “जुबीन को न्याय दो” और “सीबीआई जांच हो” जैसे नारे लगाते हुए दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की।
जुलूस के उपरांत कांग्रेस भवन परिसर में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में जिला कांग्रेस कमेटी के अवर सह-सभापति मनोज मोहन देव, वरिष्ठ वकील राजीव अहमद लश्कर, जिला परिषद चेयरपर्सन फातिमा बेगम के प्रतिनिधि मान्ना खान, तथा वाइस चेयरपर्सन जूही अख्तर चौधरी के प्रतिनिधि वरिष्ठ वकील अफजल हुसैन चौधरी ने विस्तार से अपनी बातें रखीं।
नेताओं ने कहा कि जुबीन गर्ग न केवल असम के गौरव थे, बल्कि उन्होंने अपने संगीत से पूरे उत्तर-पूर्व को एक सूत्र में पिरोया। उनकी संदिग्ध मौत की सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई जांच अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और न्याय की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की।





















