फॉलो करें

जीबीएम कॉलेज में वनस्पति विज्ञान, रसायनशास्त्र, गणित, एवं भौतिकी विभाग की छात्राओं के अभिभावकों के लिए पेरेंट्स टीचर्स मीट का आयोजन

82 Views
छात्राओं को थ्योरी तथा प्रैक्टिकल कक्षाओं में उपस्थित रहने का दिया गया निर्देश
अभिभावकों ने कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्राओं के हित में किये जा रहे प्रयत्नों की सराहना की
गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल के संरक्षण में वनस्पति विज्ञान, रसायनशास्त्र, गणित एवं भौतिकी विभाग की सेमेस्टर वन, थ्री एवं फाइव की छात्राओं के अभिभावक पैरेंट्स-टीचर्स मीट में शामिल हुए। छात्राओं के अभिभावकों से प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल एवं विभाग के प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं ने कक्षाओं में छात्राओं की 75℅ उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करवाने का आग्रह किया। प्रधानाचार्या ने कहा कि कॉलेज आकर छात्राओं को या तो कक्षाओं में रहना है अथवा कॉलेज लाइब्रेरी में जाकर पुस्तकों का अध्ययन करना है। प्रधानाचार्या ने कॉलेज लाइब्रेरी को स्तरीय पुस्तकों से समृद्ध बताया तथा नये सिलेबस के अनुरूप लाइब्रेरी के लिए नयी पुस्तकों की खरीदारी का भी आश्वासन दिया। कहा कि छात्राओं को कॉलेज में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का भी लाभ उठाना होगा। छात्राएं एनएसएस, एनसीसी, स्पोर्ट्स, सेहत केन्द्र, जिम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लें। मार्शल आर्ट सीखें।
बैठक में रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. अफ्शां सुरैया व सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर बनीता कुमारी, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष  डॉ रुखसाना परवीन, भौतिकी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर्स डॉ दीपिका एवं डॉ सपना पांडेय, जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ फरहीन वज़ीरी, एनएसएस प्रोग्राम अॉफिसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, स्पोर्ट्स इन्चार्ज डॉ आशुतोश कुमार पांडेय, रौशन कुमार भी उपस्थित थे। डॉ रुखसाना ने छात्राओं को थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल क्लासेज में भी नियमित रूप से उपस्थित होने कहा। वेस्ट मैनेजमेंट एक्टिविटी एवं बोटैनिकल गार्डन को विकसित करने में योगदान देने कहा। डॉ बनीता ने कहा कि प्रैक्टिकल कक्षाओं द्वारा छात्राएं अपने अनुभवों से विज्ञान सीख सकेंगी। प्रो सुरैया ने कहा कि विज्ञान संकाय द्वारा शैक्षणिक परिभ्रमण का भी आयोजन करवाया जाता है। छात्राएं साइंस एक्जीबिशन में भी भाग ले सकती हैं। डॉ दीपिका एवं डॉ सपना ने फिजिक्स के अध्ययन में प्रैक्टिकल्स के महत्व पर प्रकाश डाला। सभी ने पेरेंट्स से अपेक्षा जतायी कि वे छात्राओं को इन सभी क्षेत्रों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे।
कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि प्रधानाचार्या के निर्देशानुसार गत 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित पेरेंट्स टीचर्स मीट की श्रृंखला की अंतिम कड़ी के रूप में 10 अक्टूबर को जंतु विज्ञान विभाग एवं वाणिज्य संकाय द्वारा पेरेंट्स टीचर्स मीट का आयोजन किया जायेगा। कॉलेज में आयोजन स्थल की एकोमोडेशन कैपेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए ही पेरेंट्स टीचर्स मीट का आयोजन विभागवार किये जाने का निर्णय लिया गया। इससे पेरेंट्स टीचर्स से बेहतर ढंग से अपने विचार साझा कर सके। अभिभावकों ने कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्राओं के हित में किये जा रहे प्रयत्नों की सराहना की। कहा कि वर्ष में एक या दो बार इस तरह के संवाद सत्र आयोजित होते रहने चाहिए।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल