संवाददाता, शिलचर, १० अक्टूबर:
शिलचर ट्रंक रोड स्थित ‘पारिजात रेस्टोरेंट’ में गुरुवार रात तोड़फोड़ और मारपीट की घटना से इलाके में तनाव फैल गया। आरोप है कि प्रतिष्ठान के मालिक डॉ. जे.पी. दास की ही अन्य संस्था ‘जे़नो हेल्थ स्पा’ की महिला कर्मचारी समूह ने यह हिंसक घटना अंजाम दी।
घटना के दौरान रेस्टोरेंट की रिसेप्शनिस्ट शर्मिला दास के साथ मारपीट की गई और डॉ. दास की निजी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई।

शर्मिला दास ने बताया कि “जे़नो हेल्थ स्पा” की पाँच महिला कर्मचारी पहले रेस्टोरेंट से एक मोबाइल फोन चोरी कर ले गई थीं। जब चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हो गई, तो उन्होंने इसकी सूचना डॉ. दास को दी। इसके बाद डॉ. दास ने उन पाँच कर्मचारियों पर आर्थिक दंड लगाया। इसी बात से नाराज़ होकर वे सभी महिलाएँ रेस्टोरेंट में पहुँचकर उनके साथ मारपीट करने लगीं और रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की।
शर्मिला ने आगे बताया कि ये महिलाएँ “जे़नो हेल्थ स्पा” में मालिश का काम करती हैं और ग्राहक उनसे संपर्क करने के बाद उन्हीं के पास भेजे जाते हैं। हाल के दिनों में ग्राहकों की संख्या कम होने पर इन महिलाओं को शक हुआ कि शर्मिला जानबूझकर ग्राहकों को नहीं भेज रही हैं। इसी गलतफहमी के चलते उन्होंने मोबाइल चोरी की साजिश रची और पकड़े जाने पर प्रतिशोध में हमला किया।

डॉ. जे.पी. दास ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तोड़फोड़ करने वाली महिलाएँ उनके ही स्पा की कर्मचारी हैं और मोबाइल चोरी की शिकायत के बाद उन्होंने अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी। इसी के प्रतिकार में यह घटना हुई।
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेस्टोरेंट और स्पा दोनों स्थानों से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली गई है।




















