इटखला स्वामीजी लेन स्थित स्वामीजी वेलफेयर सोसाइटी की पहल पर शुक्रवार को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर प्रख्यात अधिवक्ता तथा संस्था की संस्थापिका और महासचिव स्वर्गीय मोनिदीपा (रौसी) चक्रवर्ती के निवास पर आयोजित हुआ।
जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में करीब दो सौ से अधिक पुरुष और महिलाएं शामिल हुए। शिविर में उपस्थित विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा रोगियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप मापन और दीर्घकालिक बीमारियों की पहचान की गई। साथ ही डॉक्टरों की सलाहानुसार रोगियों को निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं।
संस्था के मुख्य उपदेष्टा तथा जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता दीपक गोस्वामी ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वामीजी वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी और पिछले दो दशकों से यह संगठन विभिन्न सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों पर हो रहे अत्याचारों की रोकथाम, मोबाइल टावरों के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता, खेलकूद के प्रसार और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जनजागरण फैलाना है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष पूरबी चक्रवर्ती, महासचिव मोनिरूपा चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष सौम्यदीप भट्टाचार्य, सह-अध्यक्ष सुनिता तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य पूरबी पाल और राजदीप गोस्वामी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
(प्रेरणा भारती दैनिक के लिए विशेष रिपोर्ट)





















