फॉलो करें

विहिप गौहाटी क्षेत्र का पूर्णकालिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग दीमा हासाओ में संपन्न

159 Views
 हाफलॉन्ग से विशेष संवाददाता की रिपोर्ट

गौहाटी क्षेत्र का वार्षिक पूर्णकालिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग इस वर्ष दक्षिण-पूर्व प्रांत के दीमा हासाओ जिले में आयोजित किया गया। यह वर्ग वीर शम्भुधन फुंगलो स्किल्स डवलपमेंट सेंटर, दियुंब्रा (दियुंग–हाफलॉन्ग रोड) में 8 से 11 अक्टूबर तक चला। हरियाली से आच्छादित पहाड़ी परिवेश में चार दिनों तक चले इस वर्ग में गौहाटी क्षेत्र के सभी पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

क्षेत्र संगठन मंत्री श्री दिनेश कुमार तिवारी ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक सुदृढ़ता, वैचारिक विस्तार और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण की भावना से ओतप्रोत करने हेतु विभिन्न सत्र आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि “यह वर्ग कार्यकर्ताओं के जीवन में अनुशासन, विचार और सेवा के प्रति निष्ठा का समावेश करता है।”

वर्ग के समापन सत्र में परिषद के केंद्रीय अधिकारी अजय कुमार पारीक ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से “पंच परिवर्तन” के लक्ष्य को जीवन में उतारने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के समग्र विकास और समाज जागरण के लिए पाँच क्षेत्रों में परिवर्तन अनिवार्य है— यह परिवर्तन केवल विचार तक सीमित न रहकर आचरण में भी झलके।

चार दिनों तक चले प्रशिक्षण वर्ग में प्रतिदिन का कार्यक्रम अत्यंत अनुशासित और व्यवस्थित रहा — प्रातः 4.30 बजे जागरण से लेकर रात्रि 10 बजे विश्राम तक कार्यकर्ताओं का समय विभिन्न सत्रों, शाखा, ध्यान, अध्ययन तथा संवाद में व्यतीत हुआ।

वर्ग के पूर्व प्रतिभागियों को ‘श्री गुरुजी’ और ‘स्वामी श्रद्धानन्द जी’ की जीवनी का अध्ययन करने, अपने क्षेत्र में एक सत्संग प्रारंभ करने तथा अन्य संगठनों द्वारा संचालित किसी प्रकल्प का अवलोकन कर अनुभव साझा करने का निर्देश दिया गया था।

इस प्रशिक्षण वर्ग को विश्व हिन्दू परिषद के दो केंद्रीय अधिकारी विनायक राव देशपांडेय एवं अजय कुमार पारीक, दो क्षेत्रीय अधिकारी दिनेश कुमार तिवारी और पूर्ण चंद मंडल, तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ प्रचारक उल्लास कुलकर्णी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। वर्ग के समापन कार्यक्रम में बनवासी कल्याण आश्रम नागालैंड के पूर्व अधिकारी और संघ के वरिष्ठ प्रचारक जगदंबा माल विशेष रूप से उपस्थित थे।

वर्ग की व्यवस्थाओं का दायित्व क्रमशः सर्व व्यवस्था प्रमुख सुदर्शन जौहरीबौद्धिक प्रमुख पूर्ण चंद मंडल, विभाग संगठन मंत्री विक्रम सिंह, कार्यालय प्रमुख उत्पल मिश्रा व दिलीप कुमारमुख्य शिक्षक शशिकांत पांडेयभोजन प्रमुख असीम चक्रवर्तीचिकित्सा प्रमुख ललन शर्मा, तथा यातायात व आपूर्ति प्रमुख चंदन लांथासा के साथ अनेक कार्यकर्ताओं ने निष्ठापूर्वक संभाला।

चार दिन तक चली इस साधना के समापन पर सभी कार्यकर्ता संगठन के प्रति नव ऊर्जा, स्पष्ट दृष्टि और प्रेरणा के साथ अपने-अपने क्षेत्रों के कार्य हेतु प्रस्थान किए।

(प्रेरणा भारती दैनिक के लिए विशेष संवाद)

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल