रंगपुर विकास खंड, 12 अक्टूबर:
रंगपुर विकास खंड के अंतर्गत गोसाईपुर ग्राम पंचायत कार्यालय में शनिवार सुबह 11:30 बजे ग्राम सभा का आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सभापति जिलियारा बेगम बर्लस्कर ने की।
सभा की शुरुआत में सभापति ने नव-निर्वाचित सदस्यों और उपस्थित ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि— “यदि सबका सहयोग बना रहे, तो ग्राम पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास अवश्य संभव है।”
सभा में भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। चर्चा के दौरान विभिन्न वार्डों में शुद्ध पेयजल संकट का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया। इस पर सभापति ने आश्वासन दिया कि प्रशासन की मदद और जनता के एकजुट प्रयास से इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
सभा के दौरान कुछ नागरिकों ने पेयजल और सड़क मरम्मत से जुड़ी कठिनाइयों पर अपनी नाराज़गी व्यक्त की, जिस पर पंचायत सचिव नुरुज्जमान हज़ारिका ने धैर्यपूर्वक सबकी बात सुनी और सभी से आपसी सहयोग का आग्रह किया।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक मिहिर कांती सोम द्वारा किए गए विकासात्मक प्रयासों की सराहना की गई। वक्ताओं ने कहा कि जनता की सक्रिय भागीदारी के बिना कोई भी विकास संभव नहीं है।
सभा में सर्वसम्मति से वित्तीय वर्ष 2026–27 के विकास योजना को स्वीकृति दी गई तथा प्रत्येक जलापूर्ति केंद्र की नियमित निगरानी के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदन भेजने का निर्णय लिया गया। साथ ही, प्रत्येक वार्ड में निगरानी समिति गठित करने की जिम्मेदारी सदस्यों को सौंपी गई।
बैठक में जूनियर इंजीनियर परवेज अहमद बर्बुया, पूर्व जीपी अध्यक्ष नसरुल इस्लाम बर्लस्कर, 8 नंबर समूह के आसिफ बर्बुया, 10 नंबर वार्ड के बाबलू बर्बुया, जीआरएस प्रतिमा सिंह, राजू चौधरी, पूर्व इंजीनियर अइनुल हक लस्कर, मोइनुल हक लस्कर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
— प्रेरणा भारती दैनिक, विशेष संवाददाता




















