फॉलो करें

दुमदुमा में मंत्री रूपेश ग्वाला द्वारा चाय नगरी अतिथि भवन एवं सभागार का उद्घाटन।

88 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 12 अक्टूबर — दुमदुमा के कुम्हारी पट्टी में प्राय 2.5 करोड़ रुपए के नव निर्मित अत्याधुनिक चाय नगरी गेस्ट हाउस (अतिथिशाला) एवं प्रेक्षागृह का उद्घाटन श्रम तथा चाय जनजाति कल्याण मंत्री और गृह विभाग के मंत्री रूपेश ग्वाला ने किया। लोगों के चहेते गायक दिवंगत जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि के बाद उद्घाटन समारोह में स्वागत भाषण दुमदुमा सम जिला आयुक्ता नुजहत नसरीन ने दिया और कहा कि हम जिला बनने के बाद यहां बाहर से आते अतिथि को दुमदुमा से बाहर रूकना पड़ता था एवं किसी भी बैठक के लिए दुसरे जगह पर आश्रित होना पढ़ता था अब यह समस्या दूर हो गई है।अतिथि भवन के उद्घाटन के बाद अपने दिए गए वक्तव्य में मंत्री ग्वाला ने कहा कि सौ वर्ष पुरानी ओल्ड ए टी रोड में एक अत्याधुनिक अतिथि भवन का अभाव काफी दिनों से महसूस किया जा रहा था । विभिन्न समय में सरकारी अतिथि मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्रियों के दुमदुमा में आगमन के दौरान विश्राम अथवा रात में ठहरने के लिए अतिथि भवन की काफी प्रयोजन था।इसलिए, इस दो मंजिला गेस्ट हाउस के निर्माण के लिए विभिन्न श्रेणियों से धनराशि जुटाई गई है। इसमें भूतल पर एक अत्याधुनिक सभागार और प्रथम तल पर तीन अत्याधुनिक कमरे हैं। भविष्य में ऊपर की दो और मंजिलों पर तीन-तीन कमरे, कुल छह कमरे बनाने की जगह है।गेस्ट हाउस का प्रबंधन दुमदुमा नगरपालिका द्वारा किया जाएगा और लोग निर्धारित किराए पर इसका उपयोग कर सकेंगे। विधानसभा क्षेत्र के विकास के बारे में प्रमुख बातों में उसने जानकारी दी कि रूपाई साईडिंग से टिपुक तक सड़क मार्ग चौड़ीकरण होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नवंबर में दुमदुमा आएंगे और आगामी दिनों में क्रियान्वित की जाने वाली विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।आज के उद्घाटन समारोह में असम सरकार के चाय श्रमिक कल्याण आयुक्त कनपाई दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा उन्होंने इस अतिथि भवन के  निर्माण से दुमदुमा के बहुप्रतिक्षित अभाव को दूर होने की आशा व्यक्त की।इस कार्यक्रम में सह आयुक्त सुदीप गोगोई ,पद्म श्री दुलाल मानकी, पौर सभा अध्यक्षा कांता भट्टाचार्य ,श्रम आयुक्त कनपाई दास, दुमदुमा कॉलेज के प्राचार्य कमलेश्वर कलिता, दुमदुमा पौर सभा कार्यवाही अधिकारी विद्युत विकास सांगमाई, आंचलिक पंचायत अध्यक्ष भरत भाजनी मंच पर उपस्थित थे।  इस कार्यक्रम में सभी पौर सभा सदस्य सदस्या तथा अंचल के गण मान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में उद्घोषक का कार्य पार्षद नयन डेका ने किया

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल