भुवनेश्वर प्रसाद, मार्घेरिटा, 15 अक्टूबर।
असम गण परिषद (एजीपी) का 41वां स्थापना दिवस आज मार्घेरिटा के सेगुनबाड़ी स्थित पार्टी कार्यालय में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एजीपी बिधान परिषद के सभापति प्रदीप गोगोई ने पार्टी का ध्वज फहराकर किया। इसके पश्चात् शहीद बेदी पर पुष्प अर्पण, दीप प्रज्वलन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर असम के जनप्रिय गायक जुबिन गर्ग की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता सजीब कुमार बोरा, लंडन दोहतिया, अनिल गोगोई सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए सभापति प्रदीप गोगोई ने कहा कि— “आगामी चुनाव में पार्टी की मजबूती और सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना होगा। एकता और समर्पण ही एजीपी की असली ताकत है।”
स्थापना दिवस कार्यक्रम देशभक्ति गीतों और उत्साहपूर्ण नारों के बीच संपन्न हुआ।





















