फॉलो करें

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति शिलचर की 65वीं बैठक 22 अक्टूबर को

39 Views

शिलचर, 21 अक्तूबर: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (न.रा.का.स.) शिलचर की 65वीं बैठक आगामी 22 अक्तूबर 2025 (बुधवार) को प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी। यह बैठक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) शिलचर के नए अतिथि गृह सभागार में होगी।

बैठक की अध्यक्षता एनआईटी शिलचर के निदेशक करेंगे। समिति के सदस्य कार्यालयों के प्रमुखों की उपस्थिति इस बैठक में अनिवार्य रूप से अपेक्षित है।

बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा की जाएगी—

  1. न.रा.का.स. शिलचर की 64वीं बैठक के कार्यवृत्त पर विस्तृत विचार-विमर्श।
  2. राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) के अनुपालन पर समीक्षा।
  3. तिमाही एवं वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन ऑनलाईन प्रेषण से संबंधित विषय।
  4. विविध।

सदस्य सचिव श्री सौरभ वर्मा, प्रभारी, हिन्दी प्रकोष्ठ, एनआईटी शिलचर ने सभी सदस्य कार्यालयों से अनुरोध किया है कि वे बैठक में अपने-अपने कार्यालयों की छमाही अवधि के दौरान किए गए कार्यों की सूची एवं प्रमाण साथ लाएँ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल